Bihar Board Class 12 Hindi Chapter 10: जूठन PDF Download-अर्थ, प्रकार , और प्रभाव
Juthan important questions
बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिन्दी गद्य खंड का चैप्टर 10 जूठन समाज में मू। जूद असमानता भेदभाव और व्यक्ति के आत्मसम्मान पर पड़ने वाले प्रभावों पर आधारित है। यह अध्याय समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की जूठन और इसके प्रभावों पर विस्तृत चर्चा करता है। यह विद्यार्थियों को समाज की वास्तविकता से मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित करता है।
किसी वस्तु या भोजन का वह हिस्सा जो उपयोग के बाद बचा हुआ होता है। इस अध्याय में यह शब्द प्रतीकात्मक रूप से यं लोगों की ओर संकेत करता है। जिन्हें समाज में उपेक्षित या भेदभावपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ता है। जूठन के माध्यम से समाज में व्याप्त असामान्यता, अपमान और शोषण को व्यक्त किया गया है।
चैप्टर 10 जूठन विद्यार्थियों को समाज में मौजूद असामान्यता और इसके खतरों के प्रति जागरूक करता है। यह उन्हें यह सोचने पर मजबूर करता है, कि कैसे समाज में समानता और भाईचारे की भावना को बढ़ाया सकता है। यह अध्याय विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए प्रयास करने की ऑरेरण देता है।
बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी का चैप्टर 10 जूठन का PDF हमारी वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध है। इस PDF को डाउनलोड कर छात्र अपने अध्ययन को और भी प्रभावी बना सकते है। यह PDF विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है। जो इस अध्याय की गहरी से समझ प्राप्त करना चाहते है।
PDF Download– जूठन
अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं, तो आप Google Play Store से NRB App डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको 12वीं के सभी विषयों के नोट्स, PDF, और वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुफ्त में मिलेंगे। डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jollylifestyle.nrbhindi
अगर आपके पास कोई और सवाल है। तो कॉमेंट करें हम आपको सवालों का जवाब देंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो कॉमेंट में अपने सुझाव और फीडबैक शेयर करें। इसके अलावा मेरा आर्टिकल jollylifestyle.com को पढ़ सकते है। पढ़ाई का सफर और भी आसान बनाने और आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए। साथ साथ आप नेक्स्ट Chapter 11: पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।
जूठन का शाब्दिक अर्थ है किसी वस्तु या भोजन का बचा हुआ हिस्सा।
इस अध्याय में इसे प्रतीकात्मक रूप में उन लोगों के लिए प्रयोग किया गया है
जिन्हें समाज में भेदभाव, उपेक्षा और असमानता का सामना करना पड़ता है।
जूठन के विभिन्न प्रकारों में भाषिक जूठन, सामाजिक जूठन, आर्थिक जूठन और अन्य प्रकार शामिल हैं।
ये सभी किसी न किसी रूप में समाज में असमानता और भेदभाव को दर्शाते हैं।
भाषिक जूठन से तात्पर्य भाषा के आधार पर होने वाले भेदभाव से है।
समाज में कुछ भाषाओं या बोलियों को मुख्यधारा में स्थान नहीं दिया जाता,
जिससे उनके बोलने वालों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
जूठन के कारण समाज में असमानता, तनाव और असंतोष बढ़ता है।
इससे समाज में एकता और सामंजस्य की भावना कमज़ोर होती है
और लोगों के बीच भेदभाव और दूरियाँ बढ़ती हैं।
जिन व्यक्तियों को जूठन का सामना करना पड़ता है, उनमें आत्म-सम्मान की कमी और मानसिक तनाव बढ़ता है।
वे खुद को हीन समझने लगते हैं, जिससे उनके विकास और प्रगति में बाधा आती है।
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…