Haste Huye Mera Akelapan Objective
Haste Huye Mera Akelapan Objective
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग 2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 76 Questions |
अध्याय | गद्य-11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन – मलयज |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) मलयज जी
(B) उदय प्रकाश
(C) मोहन राकेश
(D) जे॰ कृष्णमूर्ति | Ans-(A)
(A) 1945
(B) 1935
(C) 1940
(D) 1930 | Ans-(B)
(A) 24 अप्रैल, 1972
(B) 26 जनवरी, 1972
(C) 26 अप्रैल, 1972
(D) 24 जनवरी, 1972 | Ans-(C)
(A) “जीअनपुर”, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(B) “बरला” , मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(C) “महुई” , आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) भरत जी श्रीवास्तव
(B) मनीष श्रीवास्तव
(C) मलयज श्रीवास्तव
(D) भगत श्रीवास्तव | Ans-(A)
(A) त्रिलोचन नाथ वर्मा
(B) त्रिभुवन नाथ वर्मा
(C) त्रिदेव नाथ वर्मा
(D) त्रिलोकी नाथ वर्मा | Ans-(D)
(A) प्रभावती
(B) प्रतिभा
(C) रमिया
(D) भारती | Ans-(A)
(A) जगदीश चंद्र माथुर
(B) मलयज
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) नामवर सिंह | Ans-(B)
(A) सांस रोग
(B) ह्रदय रोग
(C) क्षयरोग
(D) दिमागी रोग | Ans-(C)
(A) अंतर्मुखी, गंभीर
(B) प्राय: अवसादग्रस्त किंतु कठिन जिजीविषाधर्मी
(C) एकांतप्रिया और मित्तभाषी
(D) उपरोक्त सभी | Ans-(D)
(A) ड्राइंग और स्केचिंग
(B) संगीत
(C) कला प्रदर्शनी और सिनेमा
(D) उपरोक्त सभी | Ans-(D)
(A) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(B) बलभद्र ठाकुर
(C) जगदीश सिंह
(D) अशोक बाजपेयी | Ans-(A)
(A) सन् 1965, “नई कविता” आंदोलन के अंतिम दौर में
(B) सन् 1960, “नई कविता” आंदोलन के अंतिम दौर में
(C) सन् 1955, “नई कविता” आंदोलन के अंतिम दौर में
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) जख्म पर धूल
(B) तापेश्वर
(C) ढपोलपंथी
(D) व्यवहार बोध | Ans-(A)
(A) वे अपने आस-पास जो कुछ अनुभव करते थे
(B) कवि के रूप में सृजन प्रक्रिया के दौरान वे जो कुछ अनुभव करते थे
(C) संसार में हो रहे बदलाव एवं अनुभव को
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) नारायण सिंह
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) अशोक वाजपेयी
(D) उदय शंकर | Ans-(C)
(A) संडेमेल
(B) पूर्णिमा
(C) पूर्वानुभव
(D) पूर्वग्रह | Ans-(D)
(A) डेढ़ हजार
(B) ढाई हजार
(C) दो हजार
(D) तीन हजार | Ans-(A)
(A) 33 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 27 वर्ष | Ans-(B)
(A) एक जीवन संघर्ष
(B) वायबी चिंतन
(C) ठहरता हुआ जंगल
(D) नित्य कई | Ans-(C)
(A) रात से
(B) दोपहर से
(C) शाम से
(D) सुबह से | Ans-(D)
(A) मिलिट्री की छावनी के लिए
(B) इंधन–पूरे ‘सीजन’ के लिए
(C) आगे आने वाले जाटों के लिए
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) उदात्त
(B) विशाल
(C) प्राणवान गिरोह
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) आत्मा, आत्मा का नाद
(B) रंग, उनका कार
(C) जडे़, आकार
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) जंगलों की खूबसूरती में
(B) “कुमाऊॅं ग्लोरी” के खूबसूरत कैलेंडर में
(C) ठंड में
(D) बादलों से छाया को कुहासे में | Ans-(B)
(A) पेड़ पर
(B) दीवार पर
(C) तस्वीर के ऊपर
(D) कहीं नहीं | Ans-(B)
(A) शमशेर जी
(B) बलभद्र ठाकुर
(C) ऐशवुड
(D) लेखक | Ans-(C)
(A) कोने में
(B) हाथ में
(C) बैग में
(D) टेबल पर | Ans-(A)
(A) उसकी रचना खूबसूरत हो
(B) उसकी रचना शिक्षाप्रद हो
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उसमें आग हो .… और वह खुद ठंडा हो | Ans-(D)
(A) 12
(B) 11
(C) 10
(D) 20 | Ans-(B)
(A) कमांडो
(B) फौजी
(C) पुलिस
(D) वृक्ष | Ans-(D)
(A) एकादश रूद्र
(B) फौजी
(C) कमांडो
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) शोख
(B) भड़कीले रंग
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) कोई नहीं | Ans-(C)
(A) किनारे से
(B) बीच से
(C) ऊपर से
(D) सामने से | Ans-(B)
(A) मनोविज्ञान के किताब
(B) संगीत के किताब
(C) जीवन की किताब
(D) चित्रकारी की किताब | Ans-(D)
(A) उनकी यादों में
(B) काल की गोद में
(C) उनकी डायरी में
(D) कोहरे की ताबीज में | Ans-(D)
(A) बैठी कौवो की कतार
(B) बैठी कबूतरों की कतार
(C) बैठी पक्षियों की कतार
(D) बैठी बत्तख को की कतार | Ans-(A)
(A) लाल
(B) जर्द (पीला)
(C) नीला
(D) हरा | Ans-(B)
(A) मेहनत ने
(B) लेखक ने
(C) मधुर आशापुर्ण फल ने
(D) चिरायता ने | Ans-(C)
(A) रानीखेत, खंड-2
(B) कौसानी, खंड-6
(C) कौसानी, खंड-3
(D) रानीखेत, खंड-1 | Ans-(D)
(A) 4 जुलाई, 62
(B) 7 अगस्त, 62
(C) 8 जुलाई, 73
(D) 30 अगस्त, 73 | Ans-(A)
(A) अपनी माता पिता के
(B) चिट्ठी
(C) शाम होने की
(D) शमशेर जी की | Ans-(B)
(A) आग
(B) पानी
(C) हवा
(D) कुहासा | Ans-(C)
(A) आग
(B) पानी
(C) कुहासा
(D) हवा | Ans-(D)
(A) अधेड़ से व्यक्ति ने
(B) सुंदर लड़की ने
(C) छोटी बच्ची ने
(D) एक फूल ने | Ans-(A)
(A) अखबार की दुकान
(B) किताब की दुकान
(C) लाइब्रेरी
(D) सूचना केंद्र | Ans-(D)
(A) सुबह को
(B) शाम को
(C) दोपहर को
(D) रात को | Ans-(B)
(A) जगदीश सिंह
(B) शमशेर जी
(C) बलभद्र ठाकुर
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) लाइब्रेरी
(B) सूचना केंद्र
(C) जगदीश सिंह
(D) शमशेर जी | Ans-(D)
(A) विद्यार्थी
(B) रचनाकार
(C) फौजी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) शमशेर सिंह को
(B) अंडर सेक्रेटरी को
(C) जगदीश सिंह को
(D) हरिदयाल सिंह को | Ans-(B)
(A) 6:00 बजे तक
(B) 9:00, बजे तक
(C) 8:00, बजे तक
(D) 7:00, बजे तक | Ans-(D)
(A) घंटा – डेढ़ घंटा
(B) 2 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 6 घंटे | Ans-(A)
(A) कवि
(B) कहानीकार
(C) रचनाकार
(D) साहित्यकार | Ans-(D)
(A) जीवट की कामकाजी महिला
(B) लेखक की माँ
(C) जगदीश की भाभी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) नेगी परिवार के मकान का
(B) बूढ़ी माँ
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) मकान का
(B) बूढ़ी माँ का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं | Ans-(A)
(A) जगदीश सिंह की भाभी ने
(B) जगतसिंह की भाभी ने
(C) शमशेर जी
(D) बलभद्र ठाकुर | Ans-(B)
(A) दोस्ती
(B) माँ और बेटे
(C) मालिक और किराएदार
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक भी नहीं | Ans-(C)
(A) छः – सात साल
(B) पाँच – छः साल
(C) आठ – नौ साल
(D) सात – आठ साल | Ans-(D)
(A) मीठे
(B) खट्टे
(C) अच्छे
(D) सड़े हुए | Ans-(A)
(A) शिक्षा
(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(C) जूठन
(D) अर्धनारीश्वर | Ans-(B)
(A) सांसारिक
(B) संस्कृति
(C) अनैतिक
(D) नैतिक | Ans-(D)
(A) संसार
(B) संस्कृति
(C) नैतिक
(D) संपृक्ति | Ans-(A)
(A) सांसारिक
(B) संपृक्ति
(C) नैतिक
(D) अनैतिक | Ans-(B)
(A) सहज
(B) एकात्मक
(C) द्वंद्वात्मक
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) पेपर और शब्दों
(B) शब्दों और भाव
(C) भाव और अर्थों
(D) शब्दों और अर्थो | Ans-(D)
(A) आसान
(B) मुश्किल
(C) पेचीदा
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) कविता
(B) मनोभाव
(C) रचना
(D) डायरी | Ans-(A)
(A) पानी
(B) आसमान
(C) धरती
(D) हवा | Ans-(C)
(A) चुनौती को झेलने में
(B) सूर्य की रोशनी में
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) संसार में
(B) सूर्य की रोशनी में
(C) शायरी में
(D) डायरी में | Ans-(D)
(A) डायरी में
(B) संसार में
(C) आसमान में
(D) सपनों में | Ans-(A)
(A) डायरी
(B) दस्तावेज
(C) किताब
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) चुनौतियों की
(B) डायरियों की
(C) बीमारियों की
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
You may like this
Roj important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य खंड का अध्याय 5 रोज जीवन…
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…