Shiksha Objective Q & A
Shiksha Objective Q & A
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग 2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 53 Questions |
अध्याय | गद्य-13 | शिक्षा – जे० कृष्णमूर्ति |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) मलयज जी
(B) उदय प्रकाश
(C) मोहन राकेश
(D) जे॰ कृष्णमूर्ति | Ans-(D)
(A) 12 मई, 1895
(B) 12 मई, 1890
(C) 17 फरवरी, 1986
(D) 17 फरवरी, 1976 | Ans-(A)
(A) 12 मई, 1995
(B) 12 मई, 1990
(C) 17 फरवरी, 1970
(D) 17 फरवरी, 1976 | Ans-(D)
(A) ओजई, कैलिफोर्निया
(B) सीतापुर, मध्य प्रदेश
(C) अनूपपुर, मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश | Ans-(A)
(A) जय कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जयसवाल कृष्णमूर्ति
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) मकुंदी देवी
(B) गंगा देवी
(C) संजीवम्मा
(D) वागेश्वरी देवी | Ans-(C)
(A) नारायण सिंह
(B) हरसू दयाल जिद्दू
(C) प्रेम जीद्दू
(D) नारायणा जिद्दू | Ans-(D)
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 8 वर्ष | Ans-(A)
(A) तनाव भरा अनुभव
(B) विलक्षण मानसिक अनुभव
(C) सामान्य अनुभव
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) सी० डब्ल्यू० लेडीवेटर
(B) एनीबेसेंट से
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) ज्ञानी शिक्षक
(B) स्टेट शिक्षक
(C) जिला शिक्षक
(D) विश्व शिक्षक | Ans-(D)
(A) जे० कृष्णमूर्ति
(B) नारायण सिंह
(C) नारायण जिद्दू
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी | Ans-(A)
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) जे० कृष्णमूर्ति
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) लीडबेटर | Ans-(B)
(A) जब तक हम सच में शिक्षित ना हो जाए
(B) जब तक शिक्षा का अर्थ नौकरी होगा
(C) जब तक पराधीनताओ और बंधनों का बोझ रहेगा
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) सांसारिक शिक्षा
(B) अंग्रेजी शिक्षा
(C) पराधीनता
(D) सच्ची शिक्षा | Ans-(D)
(A) उन्नयन
(B) शिक्षा
(C) राजनीति
(D) संघर्ष | Ans-(A)
(A) श्रद्धा
(B) स्पर्धा
(C) संघर्ष
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) शिक्षा
(B) श्रद्धा
(C) संघर्ष
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) जीवन की संपूर्ण प्रक्रिया को समझना
(B) शिक्षित होकर नौकरी पाना
(C) एक अनुकूल वातावरण में रहना
(D) परंपराओं का वहन करना | Ans-(A)
(A) असीम और अगाध
(B) अनंत रहस्य से गिरा हुआ
(C) संघर्ष भरा
(D) उपरोक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) संघर्ष करना
(B) अनंत रहस्य को जानना
(C) अपने सपने को पूरा करना
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) व्यवसाय या ऊँची नौकरी के योग्य बनने के
(B) केवल अपने सपनों को पूरा करने के
(C) केवल आजीविका के लिए तैयार होने के
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) लोगों को
(B) संसार को
(C) स्वयं को
(D) जीवन | Ans-(D)
(A) जीवन मन की प्रच्छन्न वस्तुएँ है
(B) मन को भ्रमित करने वाली वस्तुएँ हैं
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) जीवन की संपूर्ण प्रक्रिया को समझना
(B) जीवन के उद्देश्य को समझना
(C) व्यवसाय ऊँची नौकरी के योग्य बनना
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) उदार
(B) संघर्षी
(C) निडर, साहसी और भयमुक्त
(D) व्याकुल, चिंतित और भयभीत | Ans-(D)
(A) बालावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) युवावस्था
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) सहिष्णुता
(B) निडरता
(C) मेधा
(D) शिक्षा | Ans-(C)
(A) परंपरा के विरुद्ध होने पर
(B) संघर्षी होने पर
(C) स्वच्छंद होने पर
(D) भयभीत होने पर | Ans-(D)
(A) चिंता और भय
(B) साहस और उम्मीद
(C) मेधा
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) मनो भाविक
(B) आध्यात्मिक और सांसारिक
(C) चिंता और भय
(D) उपरोक्त सभी | Ans-(B)
(A) जीवन की संपूर्ण प्रक्रिया समझने की स्वतंत्रता
(B) मनचाहे कार्य करने की स्वतंत्रता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) परफेक्ट कोई नहीं | Ans-(C)
(A) मृत्यु
(B) जीवन
(C) शिक्षा
(D) उपरोक्त सभी | Ans-(C)
(A) स्वतंत्र होने पर
(B) शपथ क्रांति की ज्वाला प्रकाशमान होने पर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) कंफर्ट जोन में रहना
(B) सुरक्षित रहना
(C) पारंपरिक होना
(D) अनुकरण करना | Ans-(D)
(A) भय
(B) ह्रास
(C) मृत्यु
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) प्रत्येक वस्तु के खिलाफ विद्रोह करके
(B) अनुकरण करके
(C) पारंपरिक होकर
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) अनुकरण करना
(B) स्वतंत्रतापूर्ण वातावरण के निर्माण के लिए प्रेरित करना
(C) नौकरी प्राप्त करना
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) क्रांतिपूर्ण
(B) शिक्षित
(C) निर्भयतापूर्ण
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) अनुकरण में
(B) अधीनता
(C) परंपरा में
(D) अंतहीन युद्धों में | Ans-(D)
(A) पूरा विश्व
(B) छात्र
(C) माता-पिता
(D) राजनीतिज्ञ | Ans-(A)
(A) सामाज
(B) राजनीतिज्ञ
(C) संघर्षी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) राजनीतिज्ञ
(B) समाज
(C) छात्र
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) वकीलों, सिपाहियों और सैनिकों की
(B) महत्वकांक्षी स्त्री–पुरुषों की
(C) प्रतिष्ठा के पीछे भागने वाले लोगों की
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) पूँजीपति
(B) साम्यवादी
(C) राजनीतिक
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) साम्यवादी
(B) पूँजीपति
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं | Ans-(C)
(A) सत्य की खोज के लिए
(B) मेधावी बन सके इसलिए
(C) मनोवैज्ञानिक विद्रोह की अवस्था में रह सके इसलिए
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) क्रांति करना
(B) सीखना
(C) प्रेम करना
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) मनुष्य
(B) जानवर
(C) स्त्री
(D) पुरुष | Ans-(A)
(A) स्वतंत्रता
(B) अराजकता
(C) सामाजिकता
(D) औपचारिकता | Ans-(B)
(A) पाँच साल तक
(B) एक साल तक
(C) एक समय तक सीखते
(D) पूरा जीवन | Ans-(D)
(A) जिसमें प्रेम न हो
(B) जिसमें भय न हो
(C) जिसमें संघर्ष हो
(D) जिसमें प्रेम हो | Ans-(A)
(A) वह कार्य करना जो दूसरे लोग चाहते हैं
(B) वह कार्य करना जिससे हम प्रेम करते हैं
(C) वह कार्य करना जिसमें हम सुरक्षित हो
(D) वह कार्य करना जिससे रूपया कमाया जा सकें | Ans-(B)
You may like this
tirich important questions अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिन्दी गद्य खंड का अध्याय…
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…