Ek Lekh Aur Ek Patra ka Objective
Ek Lekh Aur Ek Patra ka Objective
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 36 Questions |
अध्याय | गद्य-6 | एक लेख और एक पत्र – भगत सिंह |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) सुखदेव
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) भगत सिंह
(D) राजगुरु | Ans-(C)
(A) 28 सितंबर, 1907
(B) 28 मार्च, 1932
(C) 23 मार्च, 1932
(D) 23 सितंबर, 1907 | Ans-(A)
(A) 23 मार्च, 1931
(B) 23 मार्च, 1932
(C) 28 सितंबर, 1907
(D) 28 मार्च, 1932 | Ans-(A)
(A) शाम 7:33 में, क्रांतिकारी आंदोलन
(B) शाम 7:33 में, लाहौर षड़यंत्र में
(C) सुबह 7:33 में, लाहौर षड़यंत्र में
(D) सुबह 7:33 में, क्रांतिकारी आंदोलन | Ans-(B)
(A) बंगा चक्का
(B) किशनगंज
(C) लाहौर
(D) पंजाब | Ans-(A)
(A) फूल रानी, हरसू दयाल
(B) मनरूप देवी, रवि सिंह
(C) विद्यावती, सरदार किशन सिंह
(D) पार्वती देवी, प्रकाश नारायण | Ans-(C)
(A) किसान
(B) स्वाधीनता सेनानी
(C) आतंकवादी
(D) लोहार | Ans-(B)
(A) रविंद्र नाथ टैगोर
(B) महात्मा गाँधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) सुभाष चंद्र बोस | Ans-(C)
(A) मांडले जेल में
(B) उनके शहर में
(C) बंगा चक्का
(D) पाकिस्तान | Ans-(A)
(A) दो बहन
(B) दो भाई, दो बहन
(C) एक भाई, एक बहन
(D) दो भाई | Ans-(D)
(A) भगत सिंह के मित्र
(B) भगत सिंह के चाचा
(C) भगत सिंह के भाई
(D) भगत सिंह के विद्यार्थी | Ans-(C)
(A) 11 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 14 वर्ष | Ans-(B)
(A) शपथ
(B) मिट्टी
(C) तलवार
(D) बंदूक | Ans-(B)
(A) चाँदनी चौक
(B) गाँधी मैदान
(C) जालियाँवाला बाग
(D) अपनी जन्मभूमि | Ans-(C)
(A) 1922
(B) 1911
(C) 1912
(D) 1921 | Ans-(A)
(A) जालियाँवाला बाग
(B) चाचा को फांसी
(C) कांग्रेस पार्टी का गठन
(D) चौराचौरी कांड | Ans-(D)
(A) 7 अप्रैल, 1929
(B) 8 अप्रैल, 1929
(C) 3 अप्रैल, 1929
(D) 7 अप्रैल, 1939 | Ans-(A)
(A) चंद्रशेखर आजाद, प्रताप सिंह
(B) राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद
(C) बटुकेश्वर दत्त, राजगुरु
(D) प्रताप सिंह, बटुकेश्वर दत्त | Ans-(C)
(A) भगत सिंह
(B) मलयज
(C) मोहन राकेश
(D) नामवर सिंह | Ans-(A)
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) मलयज
(C) भगत सिंह
(D) गाँधीजी | Ans-(C)
(A) अंग्रेजों से लड़ाई के लिए
(B) क्रांतिकारी आंदोलन के लिए
(C) छात्र आंदोलन के लिए
(D) जर्मनी के खिलाफ लड़ने के लिए | Ans-(D)
(A) गाँधीजी
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) सुखदेव | Ans-(B)
(A) गाँधीजी
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) सुखदेव | Ans-(D)
(A) गाँधीजी और सुभाष चंद्र बोस
(B) भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस
(C) भगत सिंह और सुखदेव
(D) भगत सिंह और गाँधीजी | Ans-(C)
(A) शहंशाही कुटिया में शाम को
(B) शहंशाही कुटिया में दिन को
(C) शहंशाही कुटिया में सुबह को
(D) शहंशाह कुटिया में रात को | Ans-(A)
(A) कायरता
(B) घृणित अपराध
(C) स्वतंत्रता
(D) मोक्ष | Ans-(B)
(A) ब्रिटिश असेंबली
(B) इंग्लैंड असेंबली
(C) गवर्नमेंट असेंबली
(D) लेजिस्लेटिव असेंबली | Ans-(D)
(A) कार्य करते समय
(B) कार्य करने के पूर्व
(C) कार्य करने के पश्चात
(D) कार्य के परिणाम के समय | Ans-(C)
(A) संस्था के राजनीतिक बंदियों की
(B) भगत सिंह के परिवार की
(C) उनके मित्रों की
(D) कोई नहीं | Ans-(A)
(A) सुख
(B) मित्र
(C) विपत्तियाँ
(D) प्रेम | Ans-(C)
(A) दयनीय और हास्यास्पद
(B) रहस्यवाद से घिरा
(C) राजनीतिक रहस्यवाद
(D) घरेलू रहस्यवाद | Ans-(A)
(A) स्वयं के सुख देखना
(B) स्वयं प्रश्न हल करना
(C) स्वयं कष्टो को सहना
(D) स्वयं को सर्वश्रेष्ठ माना | Ans-(C)
(A) 10 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 14 वर्ष | Ans-(D)
(A) हिटलर
(B) मार्क्स
(C) लुइ अगस्त्य
(D) लुई 12 | Ans-(B)
(A) सोचना
(B) यकीन
(C) विश्वास
(D) दृढ़तापूर्वक अडिग | Ans-(D)
(A) कष्ट सहकर
(B) सबको खुशी देकर
(C) स्वयं खुश रहो पर
(D) कष्ट निवारण | Ans-(A)
You may like this
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…