Objective Q & A

पद्य-1 | कड़बक Objective Q & A – मलिक मुहम्मद जायसी | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

विवरण

Kadbak Objective Question

आधारित पैटर्नबिहार बोर्ड, पटना
कक्षा12 वीं
संकायकला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc)
विषयहिन्दी (100 Marks)
किताबदिगंत भाग-2
प्रकारObjective Question & Answer
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न 28 Questions
अध्यायपद्य-1 | कड़बक – मलिक मुहम्मद जायसी
कीमतनि: शुल्क
लिखने का माध्यमहिन्दी
उपलब्धNRB HINDI ऐप पर उपलब्ध
श्रेय (साभार)रीतिका
पद्य-1 | कड़बक Objective Q & A – मलिक मुहम्मद जायसी | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

1. “कड़बक” के कवि कौन है?

(A) नाभादास

(B) कबीरदास

(C) मलिक मुहम्मद जायसी

(D) भूषण | Ans-(C)

2. मलिक मोहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?

(A) 1492

(B) 1592

(C) 1422

(D) 1522 | Ans-(A)

3. मलिक मोहम्मद जायसी का निधन कब हुआ था?

(A) 1578

(B) 1458

(C) 1548

(D) 1478 | Ans-(C)

4. मलिक मोहम्मद जायसी कहाँ के निवासी थे?

(A) जयपुर, राजस्थान

(B) जायस, कब्र अमेठी, उत्तर प्रदेश

(C) गऊघाट, वृंदावन

(D) तिकवांपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश | Ans-(B)

5. मलिक मोहम्मद जायसी के पिताजी कौन थे?

(A) मलिक शेख ममरेज

(B) अशरफ जहांगीर

(C) शेख मोहिदी ममरेज

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)

6. मलिक मोहम्मद जायसी के गुरु कौन थे?

(A) सूफी संत शेख मोहिदी

(B) सैयद अशरफ जहाँगीर

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)

7. पद्मावत किसकी रचना है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुभद्रा कुमारी चौहान

(C) तुलसीदास

(D) मलिक मोहम्मद जायसी | Ans-(D)

8. निम्नलिखित में से “प्रेम के पीर” कवि के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) मलिक मोहम्मद जायसी

(B) तुलसीदास

(C) भूषण

(D) जयशंकर नारायण | Ans-(A)

9. सिंहल द्वीप की राजकुमारी कौन थी?

(A) मणिकर्णिका

(B) पद्मावती

(C) राजकुमारी नंदिनी

(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)

10. मलिक मोहम्मद जायसी क्या हैं?

(A) सूफी कवि हैं

(B) भक्त कवि हैं

(C) श्रृंगारिक कवि हैं

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)

Kadbak Objective Question

11. प्रेमकथाओं को आधार बनाकर लिखे गए छंदोबध्द कथाकाव्य को क्या कहते हैं?

(A) अभिप्रेरण काव्य

(B) गीतिमय प्रेमकाव्य

(C) प्रेमाख्यानक काव्य

(D) प्रेमकाव्य | Ans-(C)

12. किसको आधार बनाकर छंदोबध्द कथाकाव्य को लिखा जाता है?

(A) लोक जीवन में प्रचलित प्रेमकथाओं को

(B) आंतरिक मन की कथाओं को

(C) उपर्युक्त कोई नहीं

(D) उपर्युक्त दोनों | Ans-(A)

13. जायसी के लिखे काव्य किसमें संपादित है?

(A) पद्मावत

(B) जायसी ग्रंथावली में

(C) कहानी किताब

(D) ग्रंथावली | Ans-(B)

14. जायसी के उज्जवल अमर कृति का आधार क्या है?

(A) चित्रलेखा

(B) इतरावत

(C) पद्मावत

(D) कहरानामा | Ans-(C)

15. पद्मावत में किसकी प्रेमकथा का वर्णन है?

(A) लोककथा द्वारा प्रचलित प्रेम कथाओं का

(B) मलिक मोहम्मद जायसी और उनकी प्रेमिका की

(C) सुल्तान अलाउद्दीन और राजकुमारी पद्मावती की

(D) चित्तौड़ नरेश रत्न सेन और राजकुमारी पद्मावती की | Ans-(D)

16. पद्मावती किसकी पत्नी थी?

(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन की

(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन की

(C) सिंहल प्रदेश के राजकुमार की

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)

17. पद्मावत प्रेम कथा का त्रिकोण किसके जुड़ जाने से पूरा होता है?

(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन

(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन

(C) सिंहल परदेस के राजकुमार

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)

18. मलिक मोहम्मद जायसी किस के कवि हैं?

(A) भाषा और लिपि के

(B) प्रेम की पराकाष्ठा के

(C) प्रेम अनुभवी के

(D) प्रेम के पीर के | Ans-(D)

19. कड़बक का प्रारंभिक खंड कहाँ से लिया गया है?

(A) स्तुति खंड

(B) उपसंस्कार खंड

(C) उपसंहार खंड

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)

20. मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा रचित कड़बक कविता कहाँ से लिया गया है?

(A) पद्मावत

(B) इतरावत

(C) अखरावत

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)

Kadbak Objective Question

21. “फूल मरै पै मरै न वासु” का क्या तात्पर्य है?

(A) मनुष्य मर जाता है पर उसका कर्म रहता है

(B) फूल मुरझा जाते हैं सुगंध समाप्त हो जाता है

(C) फूल क्षणिक है लेकिन उसका सुगंध शाश्वत है

(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(C)

22. मलिक मोहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं?

(A) प्रेममार्गी

(B) ज्ञानमार्गी

(C) राममार्गी

(D) कृष्णमार्गी | Ans-(A)

23. अखावट किसकी रचना है?

(A) कबीर दास

(B) रहीम

(C) जायसी

(D) सूरदास | Ans-(C)

24. जायसी की भाषा क्या है?

(A) अवधि

(B) ब्रजभाषा

(C) वुंदेलखंडी

(D) राजस्थानी | Ans-(A)

25. पद्मावत किस भाषा में है?

(A) ब्रजभाषा

(B) राजस्थानी

(C) बुंदेलखंडी

(D) अवधि | Ans-(D)

26. मलिक मोहम्मद जायसी किस काल के कवि हैं?

(A) आदिकाल

(B) रीतिकाल

(C) भक्तिकाल

(D) आधुनिक काल | Ans-(C)

27. जौ लहि अंबहि ……. न होई। जौ लहि सुगंध बसाई न सोई।

(A) मंजर

(B) डाभ

(C) पुष्प

(D) इत्र | Ans-(B)

28. धनि सो …… जब करिति जासु। फूल मरै पर मरै न बाबू।

(A) पूरुख

(B) पुरुष

(C) स्त्री

(D) ईश्वर | Ans-(A)

Kadbak Objective Question


Quick Link

Chapter Pdf
यह अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे publish किया जाएगा । बीच-बीच में वेबसाइट चेक करते रहें।
मुफ़्त
Online Test
यह अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे publish किया जाएगा । बीच-बीच में वेबसाइट चेक करते रहें।
मुफ़्त

हिन्दी 100 मार्क्स सारांश

You may like this

गद्य-10 | जूठन (सारांश) – ओमप्रकाश वाल्मीकि | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

ओमप्रकाश वाल्मीकि की “आत्मकथा” “जूठन” पिछड़ी-दलित एवं निम्न जाति के लोगों के दैनीय स्थिति को…
Continue Reading…

गद्य-2 | उसने कहा था सारांश – चंद्रधर शर्मा गुलेरी | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

“उसने कहा था” कहानी शीर्षक के लेखक चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी हैं। यह कहानी पाँच…
Continue Reading…

गद्य-11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन (प्रश्न-उत्तर) – मलयज | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

हँसते हुए मेरा अकेलापन का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q 1. डायरी क्या…
Continue Reading…

गद्य-8 | सिपाही की माँ (प्रश्न-उत्तर) – मोहन राकेश | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

सिपाही की माँ का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q 1. बिशनी और मुन्नी…
Continue Reading…
admin

Recent Posts

Bihar Board Class 12 Hindi Chapter 1: बातचीत (दिगंत भाग 2) PDF Download । Important Summary & Questions

परिचय baatchit important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिन्दी विषय में "बातचीत" (दिगंत भाग…

1 day ago

पद्य-13 | गाँव का घर (प्रश्न-उत्तर) – ज्ञानेंद्रपति | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

गाँव का घर का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. कवि की स्मृति…

3 years ago

पद्य-12 | हार-जीत (प्रश्न-उत्तर) – अशोक वाजपेयी | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

हार-जीत का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. उत्सव कौन और क्यों मना…

3 years ago

पद्य-11 | प्यारे नन्हें बेटे को (प्रश्न-उत्तर) – विनोद कुमार शुक्ल | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

प्यारे नन्हें बेटे को का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. 'बिटिया' से…

3 years ago

पद्य-10 | अधिनायक (प्रश्न-उत्तर) – रघुवीर सहाय | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

अधिनायक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. हरचरना कोण है? उसकी क्या पहचान है? उत्तर- हरचरना भारत…

3 years ago

पद्य-9 | जन-जन का चेहरा एक (प्रश्न-उत्तर) – गजानन माधव मुक्तिबोध | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

जन जन का चेहरा एक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. जन जन का चेहरा एक से कवि का क्या तात्पर्य है ?…

3 years ago