Kadbak Objective Question
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 28 Questions |
अध्याय | पद्य-1 | कड़बक – मलिक मुहम्मद जायसी |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) नाभादास
(B) कबीरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) भूषण | Ans-(C)
(A) 1492
(B) 1592
(C) 1422
(D) 1522 | Ans-(A)
(A) 1578
(B) 1458
(C) 1548
(D) 1478 | Ans-(C)
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) जायस, कब्र अमेठी, उत्तर प्रदेश
(C) गऊघाट, वृंदावन
(D) तिकवांपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश | Ans-(B)
(A) मलिक शेख ममरेज
(B) अशरफ जहांगीर
(C) शेख मोहिदी ममरेज
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) सूफी संत शेख मोहिदी
(B) सैयद अशरफ जहाँगीर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) तुलसीदास
(D) मलिक मोहम्मद जायसी | Ans-(D)
(A) मलिक मोहम्मद जायसी
(B) तुलसीदास
(C) भूषण
(D) जयशंकर नारायण | Ans-(A)
(A) मणिकर्णिका
(B) पद्मावती
(C) राजकुमारी नंदिनी
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) सूफी कवि हैं
(B) भक्त कवि हैं
(C) श्रृंगारिक कवि हैं
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) अभिप्रेरण काव्य
(B) गीतिमय प्रेमकाव्य
(C) प्रेमाख्यानक काव्य
(D) प्रेमकाव्य | Ans-(C)
(A) लोक जीवन में प्रचलित प्रेमकथाओं को
(B) आंतरिक मन की कथाओं को
(C) उपर्युक्त कोई नहीं
(D) उपर्युक्त दोनों | Ans-(A)
(A) पद्मावत
(B) जायसी ग्रंथावली में
(C) कहानी किताब
(D) ग्रंथावली | Ans-(B)
(A) चित्रलेखा
(B) इतरावत
(C) पद्मावत
(D) कहरानामा | Ans-(C)
(A) लोककथा द्वारा प्रचलित प्रेम कथाओं का
(B) मलिक मोहम्मद जायसी और उनकी प्रेमिका की
(C) सुल्तान अलाउद्दीन और राजकुमारी पद्मावती की
(D) चित्तौड़ नरेश रत्न सेन और राजकुमारी पद्मावती की | Ans-(D)
(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन की
(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन की
(C) सिंहल प्रदेश के राजकुमार की
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन
(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन
(C) सिंहल परदेस के राजकुमार
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) भाषा और लिपि के
(B) प्रेम की पराकाष्ठा के
(C) प्रेम अनुभवी के
(D) प्रेम के पीर के | Ans-(D)
(A) स्तुति खंड
(B) उपसंस्कार खंड
(C) उपसंहार खंड
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) पद्मावत
(B) इतरावत
(C) अखरावत
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) मनुष्य मर जाता है पर उसका कर्म रहता है
(B) फूल मुरझा जाते हैं सुगंध समाप्त हो जाता है
(C) फूल क्षणिक है लेकिन उसका सुगंध शाश्वत है
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(C)
(A) प्रेममार्गी
(B) ज्ञानमार्गी
(C) राममार्गी
(D) कृष्णमार्गी | Ans-(A)
(A) कबीर दास
(B) रहीम
(C) जायसी
(D) सूरदास | Ans-(C)
(A) अवधि
(B) ब्रजभाषा
(C) वुंदेलखंडी
(D) राजस्थानी | Ans-(A)
(A) ब्रजभाषा
(B) राजस्थानी
(C) बुंदेलखंडी
(D) अवधि | Ans-(D)
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल | Ans-(C)
(A) मंजर
(B) डाभ
(C) पुष्प
(D) इत्र | Ans-(B)
(A) पूरुख
(B) पुरुष
(C) स्त्री
(D) ईश्वर | Ans-(A)
You may like this
परिचय baatchit important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिन्दी विषय में "बातचीत" (दिगंत भाग…
गाँव का घर का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. कवि की स्मृति…
हार-जीत का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. उत्सव कौन और क्यों मना…
प्यारे नन्हें बेटे को का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. 'बिटिया' से…
अधिनायक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. हरचरना कोण है? उसकी क्या पहचान है? उत्तर- हरचरना भारत…
जन जन का चेहरा एक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. जन जन का चेहरा एक से कवि का क्या तात्पर्य है ?…