Tumul Kolahal Kalah Mein Objective
Tumul Kolahal Kalah Mein Objective
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 35 Questions |
अध्याय | पद्य-6 | तुमुल कोलाहल कलह में – जयशंकर प्रसाद |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) दिनकर
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय | Ans-(B)
(A) 1887
(B) 1888
(C) 1889
(D) 1885 | Ans-(C)
(A) 15 नवंबर, 1937 मे
(B) 18 नवंबर, 1937 में
(C) 25 दिसंबर, 1938 में
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) वाराणसी, काशी में
(B) उत्तर प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) बिहार | Ans-(A)
(A) शंकर प्रसाद
(B) देवी प्रसाद साहू
(C) विष्णु प्रसाद
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) देवी प्रसाद साहू
(B) शिव प्रसाद साहू
(C) शिवरत्न साहू
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) छठी तक
(B) सातवीं तक
(C) आठवीं तक
(D) नवीं तक | Ans-(C)
(A) शिवरत्न
(B) शंभू रत्न
(C) शिवप्रसाद
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) संगीत उपनाम
(B) कलाधर उपनाम
(C) कालांतर उपनाम
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) ब्रजभाषा
(B) मैथिली भाषा
(C) प्राकृत भाषा
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) भूषण
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा | Ans-(C)
(A) 1906
(B) 1907
(C) 1908
(D) 1909 | Ans-(D)
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) भूषण
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) महादेवी वर्मा | Ans-(A)
(A) ग्रंथ
(B) महाग्रंथ
(C) महाकाव्य
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) मनुष्य का मन
(B) मनुष्य का हृदय
(C) मनुष्य की बुद्धि
(D) एक लड़के का नाम | Ans-(A)
(A) मनुष्य का मन
(B) मनुष्य का हृदय
(C) मनुष्य की बुद्धि
(D) एक लड़की | Ans-(B)
(A) मनुष्य का मन
(B) मनुष्य का हृदय
(C) मनुष्य का बुद्धि
(D) उपरोक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) 14
(B) 13
(C) 12
(D) 15 | Ans-(D)
(A) चिंता सर्ग
(B) आनंद सर्ग
(C) क्रोध सर्ग
(D) निर्वेद सर्ग | Ans-(D)
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल | Ans-(D)
(A) कामायनी
(B) स्कंदगुप्त
(C) ध्रुवस्वामिनी
(D) चंद्रगुप्त | Ans-(A)
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रघुवीर सहार | Ans-(D)
(A) महादेवी वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) निराला
(D) हरिवंश राय बच्चन | Ans-(B)
(A) छायावाद
(B) प्रगतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) नई कविता | Ans-(A)
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) यमक | Ans-(A)
(A) मनु ने
(B) इड़ा ने
(C) शांति ने
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) मलय पर्वत
(B) मलय पवन
(C) मला मन
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) श्रद्धा
(C) चिंता
(D) करुणा | Ans-(B)
(A) तलाब
(B) मरूभूमि
(C) चांंतकी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) मरुभूमि में
(B) ज्वालामुखी में
(C) लोगों के मन में
(D) जंगल में | Ans-(A)
(A) अधिक काम करने से
(B) मन की चंचलता से
(C) अधिक निंद्रा से
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) एक छोटी सी बूँद के लिए
(B) प्रिय मिलन के लिए
(C) चुगा के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)
(A) तालाब
(B) मरूभूमि
(C) श्रृद्धा
(D) करूण | Ans-(A)
(A) चिंता
(B) करुणा
(C) आशा
(D) पैसा | Ans-(B)
(A) पुष्प
(B) कमल
(C) जल में जाता हुआ व्यक्ति
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
You may like this
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…