Tumul Kolahal Kalah Mein Objective
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 35 Questions |
अध्याय | पद्य-6 | तुमुल कोलाहल कलह में – जयशंकर प्रसाद |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) दिनकर
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय | Ans-(B)
(A) 1887
(B) 1888
(C) 1889
(D) 1885 | Ans-(C)
(A) 15 नवंबर, 1937 मे
(B) 18 नवंबर, 1937 में
(C) 25 दिसंबर, 1938 में
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) वाराणसी, काशी में
(B) उत्तर प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) बिहार | Ans-(A)
(A) शंकर प्रसाद
(B) देवी प्रसाद साहू
(C) विष्णु प्रसाद
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) देवी प्रसाद साहू
(B) शिव प्रसाद साहू
(C) शिवरत्न साहू
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) छठी तक
(B) सातवीं तक
(C) आठवीं तक
(D) नवीं तक | Ans-(C)
(A) शिवरत्न
(B) शंभू रत्न
(C) शिवप्रसाद
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) संगीत उपनाम
(B) कलाधर उपनाम
(C) कालांतर उपनाम
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) ब्रजभाषा
(B) मैथिली भाषा
(C) प्राकृत भाषा
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) भूषण
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा | Ans-(C)
(A) 1906
(B) 1907
(C) 1908
(D) 1909 | Ans-(D)
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) भूषण
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) महादेवी वर्मा | Ans-(A)
(A) ग्रंथ
(B) महाग्रंथ
(C) महाकाव्य
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) मनुष्य का मन
(B) मनुष्य का हृदय
(C) मनुष्य की बुद्धि
(D) एक लड़के का नाम | Ans-(A)
(A) मनुष्य का मन
(B) मनुष्य का हृदय
(C) मनुष्य की बुद्धि
(D) एक लड़की | Ans-(B)
(A) मनुष्य का मन
(B) मनुष्य का हृदय
(C) मनुष्य का बुद्धि
(D) उपरोक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) 14
(B) 13
(C) 12
(D) 15 | Ans-(D)
(A) चिंता सर्ग
(B) आनंद सर्ग
(C) क्रोध सर्ग
(D) निर्वेद सर्ग | Ans-(D)
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल | Ans-(D)
(A) कामायनी
(B) स्कंदगुप्त
(C) ध्रुवस्वामिनी
(D) चंद्रगुप्त | Ans-(A)
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रघुवीर सहार | Ans-(D)
(A) महादेवी वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) निराला
(D) हरिवंश राय बच्चन | Ans-(B)
(A) छायावाद
(B) प्रगतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) नई कविता | Ans-(A)
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) यमक | Ans-(A)
(A) मनु ने
(B) इड़ा ने
(C) शांति ने
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) मलय पर्वत
(B) मलय पवन
(C) मला मन
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) श्रद्धा
(C) चिंता
(D) करुणा | Ans-(B)
(A) तलाब
(B) मरूभूमि
(C) चांंतकी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) मरुभूमि में
(B) ज्वालामुखी में
(C) लोगों के मन में
(D) जंगल में | Ans-(A)
(A) अधिक काम करने से
(B) मन की चंचलता से
(C) अधिक निंद्रा से
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) एक छोटी सी बूँद के लिए
(B) प्रिय मिलन के लिए
(C) चुगा के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)
(A) तालाब
(B) मरूभूमि
(C) श्रृद्धा
(D) करूण | Ans-(A)
(A) चिंता
(B) करुणा
(C) आशा
(D) पैसा | Ans-(B)
(A) पुष्प
(B) कमल
(C) जल में जाता हुआ व्यक्ति
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
You may like this
परिचय baatchit important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिन्दी विषय में "बातचीत" (दिगंत भाग…
गाँव का घर का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. कवि की स्मृति…
हार-जीत का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. उत्सव कौन और क्यों मना…
प्यारे नन्हें बेटे को का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. 'बिटिया' से…
अधिनायक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. हरचरना कोण है? उसकी क्या पहचान है? उत्तर- हरचरना भारत…
जन जन का चेहरा एक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. जन जन का चेहरा एक से कवि का क्या तात्पर्य है ?…