Juthan Objective Q & A
Juthan Objective Q & A
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग 2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 85 Questions |
अध्याय | गद्य-10 | जूठन – ओमप्रकाश वाल्मीकि |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) शिक्षा
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) रोज | Ans-(B)
(A) 30 जून, 1950
(B) 23 जून, 1950
(C) 30 जुलाई, 1950
(D) 23 जुलाई, 1950 | Ans-(A)
(A) बरला
(B) गया
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार | Ans-(A)
(A) ममता देवी
(B) मकुंदी देवी
(C) गंगा देवी
(D) रंभा देवी | Ans-(B)
(A) वाल्मीकि लाल
(B) प्रकाश लाल
(C) छोटन लाल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) 1996
(B) 1995
(C) 1994
(D) 1993 | Ans-(D)
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) मोहन राकेश
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामधारी सिंह दिनकर | Ans-(A)
(A) कहानी
(B) आत्मकथा
(C) नाटक
(D) भाषण | Ans-(B)
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(D) जे० कृष्णमूर्ति | Ans-(C)
(A) महाराष्ट्रीय में
(B) कोलकाता में
(C) मद्रास में
(D) हरियाणा में | Ans-(A)
(A) शिक्षा आंदोलन
(B) दलित आंदोलन
(C) व्यवसाय आंदोलन
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) जीवनानुभवों की सच्चाई
(B) वास्तव बोध से उपजी नवीन रचना संस्कृति
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) सुलभ
(B) रचना
(C) बागी
(D) वानगी | Ans-(D)
(A) मूर्ति की माटी और पानी की शीतलता
(B) वास्तविकता की माटी और पानी सरीखा रंग
(C) माटी की मूरत और पानी की रंग
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) कलीराम
(B) कालीचंद्र
(C) रामचंद्र
(D) दयाराम | Ans-(A)
(A) त्यागियो की
(B) शिक्षकों की
(C) हेडमास्टर जी की
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) झाड़ू बनाने का
(B) फील्ड के चक्कर लगाने का
(C) पत्ते तोड़ने का
(D) झाड़ू लगाने का | Ans-(D)
(A) पत्ता से युक्त शीशम की टहनियों से
(B) घास से
(C) नारियल के पत्तों से
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) पानी की तरह
(B) सीसा की तरह
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) डोम जाति
(B) दलित जाति
(C) त्यागी जाति
(D) चूहडे़ जाति | Ans-(D)
(A) 4 घंटे
(B) पूरा दिन
(C) 5 घंटे
(D) 6 घंटे | Ans-(B)
(A) भाइयों के
(B) माँ के
(C) पापा के
(D) बहनों का | Ans-(A)
(A) 5 दिनों तक
(B) 4 दिनों तक
(C) 3 दिनों तक
(D) 2 दिन तक | Ans-(C)
(A) चौधरी के लड़के ने
(B) त्यागी लड़के ने
(C) राधे के लड़के ने
(D) कोई नहीं | Ans-(B)
(A) ओमप्रकाश के चाचा की
(B) ओमप्रकाश के भाई की
(C) ओमप्रकाश के पिता की
(D) ओमप्रकाश | Ans-(D)
(A) कुत्ते द्वारा मुर्गी के बच्चे को दबोचना
(B) भेड़िया द्वारा बकरी के बच्चे को दबोचना
(C) शेर द्वारा हिरण के बच्चे को दबोचना
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) मुंशी जी को
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि को
(C) छात्राओं को
(D) छात्र को | Ans-(B)
(A) स्कूल के पहले दिन से
(B) स्कूल के दूसरे दिन से
(C) स्कूल के तीसरे दिन से
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) दर्द
(B) चिंतन
(C) याचना
(D) यातना | Ans-(D)
(A) अचानक
(B) हेडमास्टर जी के बुलाने पर
(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के बुलाने पर
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) वाल्मीकि जी के पिताजी
(B) लेखक
(C) गाँव के सरपंच
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) चौधरी जी
(B) प्रकाश जी
(C) मुंशी जी
(D) बेटा | Ans-(C)
(A) लेखक के भाई की आँखों में
(B) लेखक की भाभी की आँखों में
(C) लेखक की आँखों में
(D) लेखक के पिताजी की आँखों में | Ans-(D)
(A) पिताजी की मूछें
(B) पिताजी की आँखें
(C) लेखक की माता
(D) लेखक की भाभी | Ans-(A)
(A) सुखदेव सिंह त्यागी ने
(B) कलीराम हेडमास्टर ने
(C) सुरेंद्र सिंह त्यागी ने
(D) किसी ने नहीं | Ans-(B)
(A) बच्चों को पढ़ाने का काम
(B) सिलाई का काम
(C) घर तथा घेर में सफाई का काम
(D) खेतों का काम | Ans-(C)
(A) दो भाई और दो बहन
(B) दो भाई और एक बहन
(C) चार भाई और दो बहन
(D) तीन भाई और एक बहन | Ans-(D)
(A) सुखबीर
(B) सुरेंदर
(C) सुखदेव
(D) मुंशी जी | Ans-(A)
(A) लेखक के दोस्त
(B) लेखक के भाई
(C) लेखक के रिश्तेदार
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) फैक्ट्री के मालिक के यहाँ
(B) दुकानदारों के यहाँ
(C) शिक्षकों के यहाँ
(D) तगाओं के यहाँ | Ans-(D)
(A) 10 से 15
(B) 5 से 10
(C) 11 से 12
(D) 8 से 10 | Ans-(A)
(A) गाँव से बाहर कुर्सियों पर
(B) उपले बनाने की जगह पर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं | Ans-(C)
(A) 6 – 7 टोकरें
(B) 7 – 8 टोकरें
(C) 4 – 5 टोकरें
(D) 5 – 6 टोकरें | Ans-(D)
(A) सर्दियों के महीनों में
(B) गर्मियों के महीनो में
(C) जनवरी के महीने में
(D) जुलाई के महीने में | Ans-(A)
(A) घरों में
(B) दलानो में
(C) गर्म स्थान पर
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) 5–6 दिनों पर
(B) 8–9 दिनों पर
(C) 10–15 दिनों पर
(D) 10–11 दिनों पर | Ans-(C)
(A) दो जानवर पीछे फसल के समय
(B) 5 सेर अनाज
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) 23 सेर
(B) 24 सेर
(C) 27 सेर
(D) 25 सेर | Ans-(D)
(A) खुची रोटी
(B) सुखी रोटी
(C) जुड़ी रोटी
(D) कोई नहीं | Ans-(A)
(A) आटे की भूसी से
(B) आटे में भूसी मिलाकर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) कच्चा
(B) सूखा
(C) जूठा
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) जानवरों को खिलाया जाता था
(B) भुन कर खाया जाता था
(C) पानी में भिगोया जाता था
(D) धूप में सुखाया जाता था | Ans-(D)
(A) बरसात के दिनों में
(B) गर्मी के दिनों में
(C) ठंड के दिनों में
(D) उपर्युक्त सभी में | Ans-(A)
(A) खाने में
(B) जानवरों को खिलाने में
(C) सजावट के सामान बनाने में
(D) उपर्युक्त सभी में | Ans-(A)
(A) ईख के फसल से
(B) सूखी पूरीयों से
(C) केवल गुड़ से
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) उनका मन नाचने को करता है
(B) मन खुशी से नाच उठता है
(C) मन के भीतर काँटे जैसे उगने लगते हैं
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) सुरेश सिंह
(B) सुंदर सिंह
(C) सुखदेव सिंह
(D) सुरेंद्र सिंह | Ans-(D)
(A) सुखदेव सिंह त्यागी
(B) सुंदर सिंह त्यागी
(C) सुरेश सिंह त्यागी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) किसी जमीन के सिलसिले में
(B) किसी इंटरव्यू के सिलसिले में
(C) किसी विवाद के सिलसिले में
(D) लेखक से मिलने | Ans-(B)
(A) पिछले दिन
(B) 2 दिन पहले
(C) पिछले वर्ष
(D) 2 वर्ष पहले | Ans-(C)
(A) बड़े लड़के के
(B) छोटे लड़के के
(C) बड़ी लड़की की
(D) छोटी लड़की की | Ans-(C)
(A) दो परिवारों का मिलन
(B) सुखदेव सिंह त्यागी की इज्जत का सवाल
(C) घर की इज्जत का सवाल
(D) गाँवभर की इज्जत का सवाल | Ans-(D)
(A) लेखक के पिताजी ने
(B) लेखक ने
(C) लेखक के बड़े भाई ने
(D) लेखक के छोटे भाई ने | Ans-(A)
(A) छाया
(B) माया
(C) मोहिनी
(D) रोहिणी | Ans-(B)
(A) सुरेंद्र सिंह त्यागी ने
(B) सुखवीर सिंह त्यागी ने
(C) सुखदेव सिंह त्यागी ने
(D) किसी ने नहीं | Ans-(C)
(A) आदमी
(B) नौकर
(C) त्यागीयों
(D) चूहडो | Ans-(D)
(A) कठिन
(B) आसान
(C) अच्छा
(D) खराब | Ans-(A)
(A) दफनाया जाता था
(B) चमड़ा निकाला जाता था
(C) जलाया जाता था
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) मसरख के चमड़ा बाजार में
(B) मुजफ्फरपुर के चमड़ा बाजार में
(C) मुजफ्फरनगर के चमड़ा बाजार में
(D) उपर्युक्त किसी में नहीं | Ans-(C)
(A) 10 से 15 रूपये में
(B) 15 से 25 रूपये में
(C) 15 से 20 रुपये में
(D) 20 से 25 रूपये में | Ans-(D)
(A) 15-20 रुपये
(B) 20-25 रुपये
(C) 10-25 रुपये
(D) 10-15 रुपये | Ans-(D)
(A) खराबी
(B) त्रुटियाँ
(C) मीन – मेख
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) नमक लगाना होता हैं
(B) ध्यान रखना होता है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं | Ans-(A)
(A) सुखवीर
(B) ब्रह्मदेव
(C) सुखदेव
(D) कलीराम | Ans-(B)
(A) काम पर
(B) स्कूल
(C) देहरादून, चाचा के पास
(D) देहरादून, मामा के पास | Ans-(D)
(A) देवी
(B) बेबी
(C) माया
(D) छाया | Ans-(A)
(A) सोल्हर
(B) महाकमजोर
(C) दोनों
(D) कोई नहीं | Ans-(C)
(A) बैल को कोई गिद्ध ना खा ले
(B) बैल को कोई जंगली जानवर ना खा ले
(C) बैल को कोई नुकसान ना पहुँचे
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) सुखवीर सिंह
(B) सुखदेव सिंह
(C) ओमप्रकाश बाल्मीकि
(D) इनमें से सभी | Ans-(C)
(A) चादर में
(B) गमछे में
(C) रस्सी में
(D) बाँस में | Ans-(A)
(A) सुखवीर सिंह
(B) ओमप्रकाश बाल्मीकि
(C) कलीराम जी
(D) चाचा जी | Ans-(B)
(A) गाँव जाने वाली सड़क
(B) बक्सर जाने वाली सड़क
(C) बसेड़ी जाने वाली सड़क
(D) शहर जाने वाली सड़क | Ans-(C)
(A) पिताजी का
(B) टीचर का
(C) गठरी लेकर किसी के द्वारा देखे जाने का
(D) दोस्तों का | Ans-(C)
(A) लेखक के भाभी के
(B) लेखक की माँ की
(C) लेखक की पत्नी के
(D) लेखक की बहन के | Ans-(A)
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच | Ans-(B)
You may like this
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…