Tirichh Objective Q & A
Tirichh Objective Q & A
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 94 Questions |
अध्याय | गद्य-12 | तिरिछ – उदय प्रकाश |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) शिक्षा
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) रोज | Ans-(C)
(A) 1 जनवरी, 1952
(B) 6 जनवरी, 1952
(C) 27 जनवरी, 1952
(D) 1 जनवरी, 1960 | Ans-(A)
(A) महुई , आजमगढ़, उत्तरप्रदेश
(B) सीतापुर, अनूपपुर, मध्य प्रदेश
(C) सीतामढ़ी, उत्तर प्रदेश
(D) कोई नहीं | Ans-(B)
(A) आराधना देवी
(B) अर्चना देवी
(C) गंगा देवी
(D) अन्नपूर्णा देवी | Ans-(C)
(A) छोटनलाल
(B) त्रिलोकी नाथ वर्मा
(C) नारायण सिंह
(D) प्रेम कुमार सिंह | Ans-(D)
(A) अंग्रेजी पत्रिका
(B) हिंदी पत्रिका
(C) दैनिक पत्रिका
(D) मासिक पत्रिका | Ans-(A)
(A) उदय प्रकाश
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) ओमप्रकाश वाल्मीकि | Ans-(A)
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) मलयज
(C) ओमप्रकाश बाल्मीकि
(D) उदय प्रकाश | Ans-(D)
(A) एक्टिंग करना
(B) स्क्रिप्ट लिखना
(C) डायरेक्टरी करना
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) 1990 के आसपास
(B) 1980 के आसपास
(C) 1985 के आसपास
(D) 1995 के आसपास | Ans-(B)
(A) पीली छतरी वाली लड़की
(B) रात की हारमोनियम
(C) तत्सामयिक
(D) अंत में प्रार्थना | Ans-(C)
(A) उत्तर आधुनिक सामाजिक
(B) उत्तर आधुनिक त्रासदी
(C) आधुनिक कहानी
(D) समाजिक कहानी | Ans-(B)
(A) नई पीढ़ी के प्रतिनिधि बेटे
(B) नई पीढ़ी के लोगों
(C) मध्यमवर्ग के बेटे
(D) मध्यम परिवार | Ans-(A)
(A) सामाजिक
(B) जादुई यथार्थ
(C) वास्तविक
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) पिताजी से
(B) लेखक के सपने से
(C) शहर से
(D) उपर्युक्त सभी से | Ans-(D)
(A) 55
(B) 56
(C) 50
(D) 54 | Ans-(A)
(A) लेखक की माँ
(B) लेखक
(C) पिताजी
(D) लेखक की छोटी बहन | Ans-(C)
(A) संसार की सारी भाषा
(B) 12 भाषाएँ
(C) 18 भाषाएँ
(D) 22 भाषाएँ | Ans-(A)
(A) सब कुछ
(B) भगवान
(C) दोस्त
(D) बहुत बड़ा रहस्य | Ans-(D)
(A) सालों में एकाध बार
(B) सप्ताह में एकाध बार
(C) महीने में एकाध बार
(D) शाम को | Ans-(A)
(A) उनकी बड़ी बहन
(B) उनकी छोटी बहन
(C) उनका भाई
(D) उनका दोस्त थानू | Ans-(B)
(A) अपनी बातों को अपने परिवार के सामने रखना
(B) अपने पिताजी से बात करना
(C) अपनी छोटी बहन के सवाल का जवाब देना
(D) अपनी छोटी बहन को समझाना | Ans-(C)
(A) शिव जी
(B) लेखक के पिता
(C) लेखक के टीचर
(D) चिड़ियाँ | Ans-(D)
(A) नीलकंठ चिड़ियाँ
(B) माँ दुर्गा की मूर्ति
(C) माँ दुर्गा की कहानी
(D) सच्चाई और अच्छाई | Ans-(B)
(A) घड़ा से
(B) ग्लास से
(C) लोटा से
(D) नल से | Ans-(C)
(A) पत्र
(B) पैसे
(C) कागज
(D) कुछ भी नहीं | Ans-(A)
(A) डॉक्टर पंथ के पास
(B) टीचर के पास
(C) अपने दोस्त के पास
(D) कोई नहीं | Ans-(A)
(A) अपने पत्नी से
(B) अपने बेटे से
(C) अपनी बेटी से
(D) एक टीचर से | Ans-(B)
(A) बिच्छू
(B) साँप
(C) तिरिछ
(D) कोबरा | Ans-(C)
(A) रात को
(B) दोपहर को
(C) सुबह को
(D) शाम को | Ans-(D)
(A) चुटुआ नाई
(B) नीलकंठ
(C) पंत जी
(D) थानू | Ans-(A)
(A) जड़ी बूटी से
(B) अरंड के पत्ते और कंडे की राख से
(C) मोर के पंख से
(D) पानी और चांदी के छरी से | Ans-(B)
(A) बिच्छू
(B) गिरगिट
(C) तिरिछ
(D) साँप | Ans-(C)
(A) नजर पड़ने पर
(B) लेखक को देखते ही
(C) सामने जाने पर
(D) नजर मिलने पर | Ans-(D)
(A) अपनी गंध
(B) चप्पल का निशान
(C) अपनी पहचान
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक | Ans-(A)
(A) साँप और गिरगिट
(B) हाथी और तिरिछ
(C) साँप और तिरिछ
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) राम औतार
(B) पंथ
(C) थानू
(D) चंदन | Ans-(C)
(A) उसे जबरदस्ती तंग करने पर
(B) उसे तंग करने पर
(C) उसके ऊपर पैर जाने पर
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) टेढ़ा – मेढा
(B) चक्कर काटते हुए
(C) गोल – मटोल
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) आवाज को
(B) पढ़ाई को
(C) लेखन को
(D) कविता को | Ans-(A)
(A) शुरुआत के समय में
(B) बीच के समय में
(C) मध्य के समय में
(D) बिल्कुल अंतिम समय पर | Ans-(D)
(A) मुझे डर लग रहा है
(B) बहुत डरावना सपना था
(C) कुछ नहीं
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) मार डाला
(B) जला दिया
(C) दफना दिया
(D) भगा दिया | Ans-(A)
(A) उसकी तस्वीर खींच लेता है
(B) नदी में चला जाता है
(C) पेशाब करके उसमें लौट जाता है
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) नीली दवा
(B) हरी दवा
(C) पीली दवा
(D) लाल दवा | Ans-(D)
(A) लाल दवा
(B) पीली दवा
(C) हरी दावा
(D) नीली दवा | Ans-(A)
(A) पोटेशियम परमैंगनेट
(B) पोटेशियम सल्फेट
(C) क्लोरीन सल्फेट
(D) पोटेशियम क्लोराइड | Ans-(A)
(A) शहर घूमने के लिए
(B) अदालत में पेशी के लिए
(C) नौकरी पर जाना था
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) दो या चार
(B) तीन या चार
(C) दो या तीन
(D) चार या पाँच| Ans-(C)
(A) ट्रैक्टर से
(B) बस से
(C) कार से
(D) बैलगाड़ी से | Ans-(A)
(A) दो-तीन घंटे में
(B) दो–ढाई घंटे में
(C) दो–चार घंटे में
(D) एक-दो घंटे में | Ans-(B)
(A) तेरे इश्क का जहर को बढ़ा से भी जहरीला होता है
(B) तेरे इश्क अजय है काफी खतरनाक होता है
(C) 24 घंटे बाद उसी वक्त अपना असर दिखाता है
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) ड्राइवर
(B) नंदलाल
(C) पंत जी
(D) पंडित राम औतार | Ans-(D)
(A) पानी
(B) विष
(C) ठंडक
(D) अमृत | Ans-(D)
(A) गिरगिट
(B) साँप
(C) बिच्छू
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) मकान को
(B) पिताजी को
(C) दुकान को
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) पिछले
(B) चार
(C) तीन
(D) दो | Ans-(D)
(A) कुड़की–डिक्री
(B) अरेस्ट वारंट
(C) फैसला
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) कुड़की डिक्री
(B) गैर जमानती वारंट के तहत गिरफ्तारी
(C) मकान हाथ से निकल जाता
(D) उपर्युक्त सभी| Ans-(B)
(A) किसान
(B) ज्योतिष
(C) वैध
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) जड़ी बूटी का
(B) कृष्ण जी का
(C) शिव जी का
(D) चरक निचोड़ | Ans-(D)
(A) विष
(B) अमृत
(C) शांति
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) अमृत
(B) धतूरे के बीज का काढ़ा
(C) विष
(D) कुछ नहीं | Ans-(B)
(A) गाँव के खेत में
(B) शहर में एक दुकान के पास
(C) सामतपुर, तेली के खेत में
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
(A) धतूरे के पत्ते
(B) बेलपत्र
(C) चाँदी के पुराने सिक्के
(D) ताँबे के पुराने सिक्के | Ans-(D)
(A) चाय में
(B) शहद में
(C) दूध में
(D) पानी में | Ans-(A)
(A) तिरिछ के आंख की भीतरी पर्दे
(B) तिरिछ और साँप के आंख के भीतरी पर्दे
(C) साँप के आंख की भीतरी पर्दे
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) घर के पीछे बड़े पत्थर के पास
(B) जंगल में नदी के पास
(C) जंगल में नाले के पास
(D) घर के पीछे | Ans-(C)
(A) घर के पीछे
(B) आम के पुराने पेड़ पर
(C) बरगद के पुराने पेड़ पर
(D) कीकर के पुराने पेड़ पर | Ans-(D)
(A) चट्टान की सबसे ऊपरी दरार में
(B) चट्टान की बिचली दरार में
(C) चट्टान के निचले दरार में
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) पत्थर के ऊपर
(B) घास के ऊपर
(C) नाले के पास
(D) पेड़ के पास | Ans-(B)
(A) रामऔतार जी ने
(B) पिताजी ने
(C) थानु और लेखक ने
(D) उपर्युक्त किसी ने नहीं | Ans-(C)
(A) 11:00 बजे
(B) 10:45 बजे
(C) 10:00 बजे
(D) 9:45 बजे | Ans-(D)
(A) चुंगीनाका में
(B) बकेली में
(C) सीतापुर में
(D) शहर में | Ans-(A)
(A) नाके का टोल टैक्स चुकाने के लिए
(B) पिताजी ने रुकवाया था
(C) नंदलाल ने रुकवाया था
(D) ट्रैक्टर बनवाने के लिए | Ans-(A)
(A) तुलसी का
(B) धतूरे के बिज का
(C) गरम मसाले का
(D) उपर्युक्त किसी का नहीं | Ans-(B)
(A) ड्राइवर
(B) भगवान श्री कृष्ण
(C) मास्टर
(D) पिताजी के दोस्त | Ans-(C)
(A) शहर के
(B) बघेली गाँव
(C) चुंगीनाका
(D) पलड़ा गाँव | Ans-(D)
(A) मिनर्वा टॉकीज के पास वाले चौराहे पर
(B) चुंगीनाका के चौराहे पर
(C) शहर के बीचो-बीच
(D) अदालत के पास वाले चौराहे पर | Ans-(A)
(A) अदालत जाना उन्हें पसंद नहीं था
(B) गाँव के सड़कों को वे भूल जाते थे
(C) शहर की सड़कों को वे भूल जाते थे
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) सिर दर्द करने का
(B) तबीयत खराब होने का
(C) बस नहीं आने का
(D) बस छूट जाने का | Ans-(D)
(A) महीने में एक बार
(B) साल में एक बार
(C) बहुत कम
(D) बहुत ज्यादा | Ans-(C)
(A) उन्हें चक्कर आ रहे थे
(B) उनका गला सूख रहा था
(C) उन्हें अदालत नहीं जाना
(D) गाँव वापस जाना था | Ans-(B)
(A) 17 मई, 1972 को
(B) 17 जून, 1972 को
(C) 16 मई, 1972 को
(D) 16 जून, 1972 का | Ans-(A)
(A) राम औतार
(B) पंत जी
(C) एस ० एन० अग्रवाल
(D) नंदलाल | Ans-(C)
(A) लोगों द्वारा बौखलाहट और जल्दीबाजी में अदालत का रास्ता बताने पर
(B) लोगों द्वारा पीटे जाने पर
(C) लोगों द्वारा गाली दिए जाने पर
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) राजकीय बैंक
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
(A) देशबंधु मार्ग पर
(B) चुंगीनाका मार्ग पर
(C) विजय स्तंभ के पास
(D) सर्किट हाउस के पास | Ans-(A)
(A) 10:00 बजे
(B) 11:00 बजे
(C) 12:00 बजे
(D) 1:00 बजे | Ans-(B)
(A) राजकीय बैंक
(B) स्टेट बैंक
(C) भूमि विकास सहकारी बैंक
(D) ग्रामीण बैंक | Ans-(C)
(A) राघवेंद्र प्रताप
(B) पंत जी
(C) माथुर
(D) अग्निहोत्री | Ans-(A)
(A) ऑफिस में बैठे थे
(B) कैश रजिस्ट्री चेक कर रहे थे
(C) कैश गिन रहे थे
(D) कंप्यूटर चला रहे थे | Ans-(B)
(A) अठहतर हजार रुपयों की
(B) अठारह हजार रुपयों की
(C) अट्ठाइस हजार रुपयों की
(D) कुछ नहीं रखा था | Ans-(C)
You may like this
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…