Surdas Ke Pad Objective 12th
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 42 Questions |
अध्याय | पद्य-2 | पद – सूरदास |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) संस्कृत
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D) मैथिली | Ans-(B)
(A) 1478
(B) 1488
(C) 1583
(D) 1573 | Ans-(A)
(A) 1472
(B) 1478
(C) 1573
(D) 1583 | Ans-(D)
(A) बरसाना, वृंदावन
(B) सीही ग्राम, दिल्ली के निकट
(C) राजापुर, बांदा उत्तरप्रदेश
(D) व्रजवासी, वृंदावन | Ans-(B)
(A) गऊघाट, वृंदावन
(B) सीहि ग्राम
(C) बांदा, उत्तर प्रदेश
(D) राजापुर, उत्तर प्रदेश | Ans-(A)
(A) रामपुर ग्राम
(B) सीपीग्राम
(C) पारसोली ग्राम
(D) वृंदावन | Ans-(C)
(A) पर्यटन एवं सत्संग
(B) कृष्ण भक्ति
(C) वैराग्य
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) महाप्रभु वल्लभाचार्य
(B) नरहरि दास
(C) द्रोणाचार्य
(D) ऋषि सांदीपनि | Ans-(A)
(A) 1409 – 1410
(B) 1509 – 1510
(C) 1480 – 1490
(D) 1510 – 1520 | Ans-(B)
(A) सूरदास की
(B) तुलसीदास की
(C) भूषण की
(D) रघुवीर सहाय की | Ans-(A)
(A) सूरसागर
(B) साहित्यलहरी
(C) गेय
(D) राधारसकेलि| Ans-(C)
(A) सूरसागर
(B) साहित्यललिता
(C) गेय
(D) सुरसारावली | Ans-(A)
(A) राजस्थानी, मैथिली
(B) ब्रज, अवधि
(C) खड़ी बोली
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) अवधि
(B) ब्रज
(C) मैथिली
(D) उपरोक्त सभी | Ans-(B)
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) मलिक मोहम्मद जायसी
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान | Ans-(B)
(A) आधुनिक काल
(B) प्रारंभिक काल
(C) मध्यकाल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) कृष्णमार्गी भक्त
(B) राममार्गी भक्त
(C) ज्ञानमार्गी
(D) प्रेममर्गी भक्त | Ans-(A)
(A) रामभक्त
(B) प्रेमप्यासी कृष्ण भक्त
(C) लीलारसिक कृष्ण भक्त
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5 | Ans-(B)
(A) विनय भक्ति
(B) वात्सल्य
(C) प्रेम श्रृंगार
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) जायसी
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
(A) प्रेम भाव
(B) वात्सल्य भाव
(C) विनय भक्ति
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) साहित्यलहरी
(B) सुरसारावली
(C) सूरसागर
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(C)
(A) श्री कृष्ण भगवान को
(B) भगवान श्रीराम को
(C) ब्रज के राजा को
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) षष्ठछाप
(B) पंञ्चछाप
(C) अष्टछाप
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
(A) सूरदास
(B) जायसी
(C) तुलसीदास
(D) नाभादास | Ans-(A)
(A) नाभादास
(B) तुलसीदास
(C) जायसी
(D) सूरदास | Ans-(D)
(A) जयसी
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) नाभादास | Ans-(B)
(A) शिव जी के बाल रूप का
(B) बजरंगबली के बाल रूप का
(C) श्री गणेश जी के बाल रूप का
(D) श्री कृष्ण जी के बाल रूप का | Ans-(D)
(A) राम को
(B) शिव को
(C) कृष्ण को
(D) बलराम को | Ans-(C)
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) जायसी
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
(A) बारदोली
(B) पारसोली
(C) रूपहली
(D) मनिकथता | Ans-(B)
(A) हास्यभाव
(B) माधुर्यभाव
(C) संख्यभाव
(D) करूणभाव | Ans-(B)
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
(A) कृष्णश्रयी
(B) रामाश्रयी
(C) शैव्य
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)
(A) कदम के पेड़ पर
(B) यशोदा की गोद में
(C) नंद की गोद में
(D) यमुना के किनारे | Ans-(C)
(A) गोद
(B) दुल्हन
(C) कलाई
(D) बहू | Ans-(A)
(A) दोपहर होने की
(B) रात्रि होने की
(C) भोर होने की
(D) किसी की भी नहीं | Ans-(C)
(A) प्रेम की
(B) कृष्ण के जूठन की
(C) काव्य रचना की
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) शाहजहाँ
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)
(A) वात्सल्य
(B) श्रृंगार
(C) शांति
(D) करुण रस | Ans-(A)
(A) बलराम को
(B) नंद बाबा को
(C) कृष्ण को
(D) यशोदा को | Ans-(C)
You may like this
परिचय baatchit important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिन्दी विषय में "बातचीत" (दिगंत भाग…
गाँव का घर का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. कवि की स्मृति…
हार-जीत का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. उत्सव कौन और क्यों मना…
प्यारे नन्हें बेटे को का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. 'बिटिया' से…
अधिनायक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. हरचरना कोण है? उसकी क्या पहचान है? उत्तर- हरचरना भारत…
जन जन का चेहरा एक का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. जन जन का चेहरा एक से कवि का क्या तात्पर्य है ?…