Jan Jan Ka Chehra Ek Objective
Jan Jan Ka Chehra Ek Objective
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 16 Questions |
अध्याय | पद्य-9 | जन-जन का चेहरा एक – गजानन माधव मुक्तिबोध |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) बिहार
(B) दिल्ली
(C) छत्तीसगढ़
(D) पंजाब | Ans-(C)
(A) जन-जन का चेहरा एक
(B) हार-जीत
(C) गाँव का घर
(D) उषा | Ans-(A)
(A) बिहार
(B) दिल्ली
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश | Ans-(D)
(A) रघुवीर सहाय
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) अशोक वाजपेयी | Ans-(B)
(A) तार सप्तक
(B) चाँद का मुँह टेढ़ा है
(C) भूरी-भूरी खाक धूल
(D) दूसरी सप्तक | Ans-(D)
(A) नया खून
(B) नया सवेरा
(C) नया रंग
(D) नया जमाना | Ans-(A)
(A) त्रिलोचन
(B) नागार्जुन
(C) विद्यापति
(D) प्रसाद | Ans-(B)
(A) जनता को
(B) आकाश के तारे को
(C) नेता को
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)
(A) ज्वालामुखी से
(B) जनता से
(C) आग से
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) सरकारी तंत्र से
(B) साम्यवादी व्यवस्था से
(C) पूँजीवादी व्यवस्था से
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(C)
(A) युद्धरत सैनिक
(B) पंडित और संघर्षशील जनता
(C) स्वार्थ रहित राजनेता
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(B)
(A) नदी में
(B) समुंद्र में
(C) जनता के ह्रदय में
(D) आसमान में | Ans-(C)
(A) सरकार से
(B) बुद्धिजीवियों से
(C) शोषक वर्ग से
(D) किसी से नहीं | Ans-(C)
(A) पूँजीवादी व्यवस्था से
(B) लोकतांत्रिक व्यवस्था से
(C) तानाशाही व्यवस्था से
(D) किसी से नहीं | Ans-(A)
(A) शोषण
(B) बेरोजगारी
(C) महंगाई और भ्रष्टाचार
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
(A) मानवतावादी दृष्टिकोण
(B) पूँजीवादी दृष्टिकोण
(C) सामंतवादी दृष्टिकोण
(D) भौतिकवादी दृष्टिकोण | Ans-(A)
इस अध्याय में इतना ही Objective Questions है, अगर कोई new question जोड़े जायेंगे तो आपको यहाँ दिख जाएगा।
You may like this
sipahi ki maa important questions परिचय सिपाही की माँ Class 12 Bihar Board बिहार बोर्ड…
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…