Roj Objective Q & A
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग 2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 42 Questions |
अध्याय | गद्य-5 | रोज – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन (अज्ञेय) |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
(A) नामवर सिंह
(B) अज्ञेय
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश | Ans-(B)
(A) 7 मार्च, 1911
(B) 7 मार्च, 1912
(C) 7 मार्च, 1921
(D) 7 मार्च, 1929 | Ans-(A)
(A) कवि
(B) इतिहासकार
(C) प्रख्यात पुरातत्ववेता
(D) लेखक | Ans-(C)
(A) क्रांतिकारी आंदोलन में गिरफ्तारी के कारण
(B) क्रांतिकारी आंदोलन के कारण
(C) स्वतंत्रता आंदोलन के कारण
(D) गरीबी के कारण | Ans-(A)
(A) यूरोप
(B) युगोस्लाविया
(C) अमेरिका
(D) एशिया | Ans-(B)
(A) 12 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 23 वर्ष | Ans-(C)
(A) इंद्र की सभा
(B) निबंध
(C) कविता
(D) नाटक | Ans-(D)
(A) 1943
(B) 1924
(C) 1942
(D) 1921 | Ans-(B)
(A) रविंद्रनाथ ठाकुर
(B) आज्ञा जी
(C) दिनकर जी
(D) महात्मा गाँधी | Ans-(A)
(A) रविंद्रनाथ ठाकुर
(B) अज्ञेय जी
(C) दिनकर जी
(D) महात्मा गाँधी | Ans-(B)
(A) सामान्य वर्ग
(B) उच्च वर्ग
(C) मध्यवर्गीय
(D) गरीब / निम्न वर्ग | Ans-(C)
(A) लेखक की बहन
(B) लेखक की पत्नी
(C) लेखक की बेटी
(D) लेखक की सखी | Ans-(A)
(A) चार वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) दो वर्ष
(D) तीन वर्ष | Ans-(A)
(A) काया
(B) माया
(C) छाया
(D) शांति | Ans-(C)
(A) 4 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 3 वर्ष | Ans-(B)
(A) महेश
(B) मोहन
(C) टिटी
(D) महेश्वर | Ans-(D)
(A) डॉक्टर
(B) किसान
(C) लेखक
(D) सरकारी अधिकारी | Ans-(A)
(A) ईदो
(B) टिटू
(C) टिटी
(D) मिठी | Ans-(C)
(A) गैंग्रीन
(B) मालती
(C) गोरा
(D) यात्रा | Ans-(A)
(A) 1934
(B) 1943
(C) 1942
(D) 1937 | Ans-(A)
(A) स्टोन
(B) कैंसर
(C) मलेरिया
(D) गैंग्रीन | Ans-(D)
(A) आठ बजे
(B) नौ बजे
(C) सात बजे
(D) दस बजे | Ans-(C)
(A) तीन बजे
(B) चार बजे
(C) ढाई-तीन बजे
(D) डेढ़-दो बजे | Ans-(D)
(A) भूख लगने पर
(B) पति के खाने के बाद
(C) काम खत्म होने पर
(D) समय पर | Ans-(B)
(A) 4:00 बजे
(B) 3:00 बजे
(C) 12:00 बजे
(D) 2:00 बजे | Ans-(B)
(A) शाम 5:00 बजे
(B) शाम 4:00 बजे
(C) शाम 7:00 बजे
(D) श्याम 6:00 बजे | Ans-(C)
(A) आनंदमई
(B) शांतिपूर्ण
(C) स्वतंत्र
(D) मशीन तुल्य | Ans-(D)
(A) समय
(B) पेट्रोल
(C) डीजल
(D) फासला | Ans-(D)
(A) काँटा चुभने से
(B) सुई चुभने से
(C) घाव होने से
(D) चोट लगने से | Ans-(A)
(A) मालती
(B) मालती का भाई
(C) कुली
(D) डॉक्टर | Ans-(C)
(A) आंगन में
(B) छत पर
(C) टेबल पर
(D) अंगीठी पर | Ans-(D)
(A) संध्या के क्षीण प्रकाश में
(B) दिन के समय
(C) रात को सोते वक्त
(D) खाना बनाने के बाद | Ans-(A)
(A) बर्तन धो रही थी
(B) पानी भर रही थी
(C) अखबार पढ़ रही थी
(D) किताब पढ़ रही थी | Ans-(C)
(A) फाड़ दिया
(B) याद किया
(C) फेंक दिया
(D) टेबल पर ही छोड़ दिया | Ans-(A)
(A) शांत
(B) उद्धत और चंचल
(C) उग्र और चंचल
(D) चंचल | Ans-(B)
(A) पलंग के एक ओर
(B) नीचे मोमजामा बिछाकर
(C) झूले में
(D) अपने गोद में | Ans-(A)
(A) बैलगाड़ी से
(B) पैदल
(C) घोड़ा गाड़ी से
(D) रेलगाड़ी से | Ans-(B)
(A) 8 मील
(B) 12 मील
(C) 18 मील
(D) 11 मील | Ans-(C)
(A) चीड़ के वृक्ष
(B) नीम के वृक्ष
(C) आम का वृक्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं | Ans-(A)
(A) माखन रखने के लिए
(B) अचार रखने के लिए
(C) पौधा लगाने के लिए
(D) दही जमाने के लिए | Ans-(D)
(A) छत से
(B) टेबल से
(C) पलंग से
(D) सीढ़ी से | Ans-(C)
(A) परिवार
(B) संसार
(C) कुटिया
(D) घर | Ans-(A)
You may like this
bihar board class 10th model papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Bihar Board Class 12th Model Papers 2025 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो भारत के…
Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and Culture vvi questions Indian Civilization and…
Introduction kadbak important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 के हिंदी पाठ्यक्रम में कड़बक (Chapter 1)…
परिचय haste hue mera akelapan VVI Questions हँसते हुए मेरा अकेलापन बिहार बोर्ड कक्षा 12…
परिचय shiksha important questions बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी गद्य का खंड का अध्याय 13…