Roj Objective Q & A

गद्य-5 | रोज Objective Q & A – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन (अज्ञेय) | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

विवरण

Roj Objective Q & A

आधारित पैटर्नबिहार बोर्ड, पटना
कक्षा12 वीं
संकायकला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc)
विषयहिन्दी (100 Marks)
किताबदिगंत भाग 2
प्रकारObjective Question & Answer
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न 42 Questions
अध्यायगद्य-5 | रोज – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन (अज्ञेय)
कीमतनि: शुल्क
लिखने का माध्यमहिन्दी
उपलब्धNRB HINDI ऐप पर उपलब्ध
श्रेय (साभार)रीतिका
गद्य-5 | रोज Objective Q & A – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन (अज्ञेय) | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

1. “रोज” शीर्षक निबंध के लेखक कौन हैं?

(A) नामवर सिंह

(B) अज्ञेय

(C) मोहन राकेश

(D) उदय प्रकाश | Ans-(B)

2. अज्ञेय जी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 7 मार्च, 1911

(B) 7 मार्च, 1912

(C) 7 मार्च, 1921

(D) 7 मार्च, 1929 | Ans-(A)

3. अज्ञेय जी के पिताजी क्या थे?

(A) कवि

(B) इतिहासकार

(C) प्रख्यात पुरातत्ववेता

(D) लेखक | Ans-(C)

4. अज्ञेय जी की पढ़ाई क्यों रुक गई?

(A) क्रांतिकारी आंदोलन में गिरफ्तारी के कारण

(B) क्रांतिकारी आंदोलन के कारण

(C) स्वतंत्रता आंदोलन के कारण

(D) गरीबी के कारण | Ans-(A)

5. स्रुगा कहाँ है ?

(A) यूरोप

(B) युगोस्लाविया

(C) अमेरिका

(D) एशिया | Ans-(B)

6. अज्ञेय जी ने कितने वर्ष की अवस्था में कविता लिखनी शुरू की?

(A) 12 वर्ष

(B) 20 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(D) 23 वर्ष | Ans-(C)

7. इंद्रसभा क्या है?

(A) इंद्र की सभा

(B) निबंध

(C) कविता

(D) नाटक | Ans-(D)

8. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई?

(A) 1943

(B) 1924

(C) 1942

(D) 1921 | Ans-(B)

9. गोरा के लेखक कौन है?

(A) रविंद्रनाथ ठाकुर

(B) आज्ञा जी

(C) दिनकर जी

(D) महात्मा गाँधी | Ans-(A)

10. गोरा का हिंदी अनुवाद किसने किया था?

(A) रविंद्रनाथ ठाकुर

(B) अज्ञेय जी

(C) दिनकर जी

(D) महात्मा गाँधी | Ans-(B)

Roj Objective Q & A

11. रोज कहानी भारतीय समाज के किस वर्ग को दिखाता है?

(A) सामान्य वर्ग

(B) उच्च वर्ग

(C) मध्यवर्गीय

(D) गरीब / निम्न वर्ग | Ans-(C)

12. मालती कौन थी?

(A) लेखक की बहन

(B) लेखक की पत्नी

(C) लेखक की बेटी

(D) लेखक की सखी | Ans-(A)

13. लेखक मालती से मिलने कितने समय बाद आए थे?

(A) चार वर्ष

(B) पाँच वर्ष

(C) दो वर्ष

(D) तीन वर्ष | Ans-(A)

14. लेखक को मालती के घर में क्या दिखाई दे रही थी?

(A) काया

(B) माया

(C) छाया

(D) शांति | Ans-(C)

15. मालती के विवाह के कितने वर्ष हो चुके थे?

(A) 4 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 3 वर्ष | Ans-(B)

16. मालती के पति का क्या नाम था?

(A) महेश

(B) मोहन

(C) टिटी

(D) महेश्वर | Ans-(D)

17. महेश्वर पेशे से क्या था?

(A) डॉक्टर

(B) किसान

(C) लेखक

(D) सरकारी अधिकारी | Ans-(A)

18. मालती के बच्चे का क्या नाम था?

(A) ईदो

(B) टिटू

(C) टिटी

(D) मिठी | Ans-(C)

19. रोज शीर्षक किस शीर्षक का बदला हुआ रूप है?

(A) गैंग्रीन

(B) मालती

(C) गोरा

(D) यात्रा | Ans-(A)

20. अज्ञेय द्वारा लिखी कहानी कब प्रस्तुत की गई?

(A) 1934

(B) 1943

(C) 1942

(D) 1937 | Ans-(A)

Roj Objective Q & A

21. रोज कहानी में किस बीमारी को बताया गया है?

(A) स्टोन

(B) कैंसर

(C) मलेरिया

(D) गैंग्रीन | Ans-(D)

22. महेश्वर प्रातः काल कितने बजे डिस्पेंसरी चले जाते थे?

(A) आठ बजे

(B) नौ बजे

(C) सात बजे

(D) दस बजे | Ans-(C)

23. महेश्वर दोपहर को घर कब आते थे?

(A) तीन बजे

(B) चार बजे

(C) ढाई-तीन बजे

(D) डेढ़-दो बजे | Ans-(D)

24. मालती खाना कब खाती थी?

(A) भूख लगने पर

(B) पति के खाने के बाद

(C) काम खत्म होने पर

(D) समय पर | Ans-(B)

25. मालती कब तक भूखी रहती थी?

(A) 4:00 बजे

(B) 3:00 बजे

(C) 12:00 बजे

(D) 2:00 बजे | Ans-(B)

26. मालती के घर पानी कब आता था?

(A) शाम 5:00 बजे

(B) शाम 4:00 बजे

(C) शाम 7:00 बजे

(D) श्याम 6:00 बजे | Ans-(C)

27. मालती का जीवन कैसा था?

(A) आनंदमई

(B) शांतिपूर्ण

(C) स्वतंत्र

(D) मशीन तुल्य | Ans-(D)

28. मोटर का स्पीडोमीटर यंत्र क्या नापता है?

(A) समय

(B) पेट्रोल

(C) डीजल

(D) फासला | Ans-(D)

29. गैंग्रीन कैसे हो गया था?

(A) काँटा चुभने से

(B) सुई चुभने से

(C) घाव होने से

(D) चोट लगने से | Ans-(A)

30. महेश्वर के साथ कौन आया था?

(A) मालती

(B) मालती का भाई

(C) कुली

(D) डॉक्टर | Ans-(C)

Roj Objective Q & A

31. आम कहाँ रखा था?

(A) आंगन में

(B) छत पर

(C) टेबल पर

(D) अंगीठी पर | Ans-(D)

32. मालती अखबार कब पड़ रही थी?

(A) संध्या के क्षीण प्रकाश में

(B) दिन के समय

(C) रात को सोते वक्त

(D) खाना बनाने के बाद | Ans-(A)

33. नल के पास खड़े होकर मालती क्या कर रही थी?

(A) बर्तन धो रही थी

(B) पानी भर रही थी

(C) अखबार पढ़ रही थी

(D) किताब पढ़ रही थी | Ans-(C)

34. मालती ने किताब का क्या किया?

(A) फाड़ दिया

(B) याद किया

(C) फेंक दिया

(D) टेबल पर ही छोड़ दिया | Ans-(A)

35. बचपन में मालती का स्वभाव कैसा था?

(A) शांत

(B) उद्धत और चंचल

(C) उग्र और चंचल

(D) चंचल | Ans-(B)

36. मालती ने टिटी को कहाँ सोलाया था ?

(A) पलंग के एक ओर

(B) नीचे मोमजामा बिछाकर

(C) झूले में

(D) अपने गोद में | Ans-(A)

37. मालती के घर लेखक कैसे आए थे?

(A) बैलगाड़ी से

(B) पैदल

(C) घोड़ा गाड़ी से

(D) रेलगाड़ी से | Ans-(B)

38. लेखक ने मालती के घर जाने के लिए कितनी मील की दूरी तय की थी?

(A) 8 मील

(B) 12 मील

(C) 18 मील

(D) 11 मील | Ans-(C)

39. रोज कहानी में किस वृक्ष का वर्णन है?

(A) चीड़ के वृक्ष

(B) नीम के वृक्ष

(C) आम का वृक्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं | Ans-(A)

40. मालती मिट्टी के बर्तन क्यों धो रही थी?

(A) माखन रखने के लिए

(B) अचार रखने के लिए

(C) पौधा लगाने के लिए

(D) दही जमाने के लिए | Ans-(D)

Roj Objective Q & A

41. टिटी कहाँ से नीचे गिर पड़ा?

(A) छत से

(B) टेबल से

(C) पलंग से

(D) सीढ़ी से | Ans-(C)

42. कुटुंब का क्या अर्थ है?

(A) परिवार

(B) संसार

(C) कुटिया

(D) घर | Ans-(A)


Quick Link

Chapter Pdf
यह अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे publish किया जाएगा । बीच-बीच में वेबसाइट चेक करते रहें।
मुफ़्त
Online Test
यह अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे publish किया जाएगा । बीच-बीच में वेबसाइट चेक करते रहें।
मुफ़्त

हिन्दी 100 मार्क्स सारांश

You may like this

Tumul Kolahal Kalah Mein Objective

पद्य-6 | तुमुल कोलाहल कलह में Objective Q & A – जयशंकर प्रसाद | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

तुमुल कोलाहल कलह में (जयशंकर प्रसाद) का Objective Q & A पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। 1. तुमुल कोलाहल कलह में किसकी रचना है? (A) दिनकर (B) …
Continue Reading…
Kavitt Objective Class 12

पद्य-5 | कवित्त Objective Q & A – भूषण | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

कवित्त (भूषण) का Objective Q & A पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। 1. “कवित्त” के कवि है— (A) भूषण (B) कबीर (C) सूरदास (D) नाभादास | Ans-(A)
Continue Reading…
Pad bhavarth (saransh)

पद्य-2 | पद भावार्थ (सारांश) – सूरदास | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

यह पद सूरदास के विश्वप्रसिद्ध कृति सुरसागर से संकलित हैं। कवि इस पहले पद खण्ड में माता यशोदा द्वारा सोये हुए बाल श्री कृष्ण को …
Continue Reading…
Sipahi ki maa Saransh

गद्य-8 | सिपाही की माँ (सारांश) – मोहन राकेश | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

“सिपाही की माँ”, “मोहन राकेश” द्वारा लिखी गई यह एकांकी “अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी” से ली गई है। इस एकांकी में निम्न मध्यवर्ग …
Continue Reading…
Kavitt Subjective Question

पद्य-5 | कवित्त (प्रश्न-उत्तर) – भूषण | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

कवित्त का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. शिवा जी की तुलना भूषण ने किन किन से की है ? उत्तर- शिवा जी की तुलना भूषण जी ने इंद्र, बाड़व (समुन्द्र की आग), भगवान राम, वायु, शिवाजी, परशुराम, दावा (जंगल की आग), चीता, शेर और कृष्ण से की है।
Continue Reading…
Chappy Subjective Question

पद्य-4 | छप्पय (प्रश्न-उत्तर) – नाभादास | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

छप्पय का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. नाभादास ने छप्पय मे काबीर की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है ? उनकी क्रम से सूची बनाइए । उत्तर- नाभादास ने छप्पय में …
Continue Reading…

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!