विवरण
Adhinayak Kavita Objective
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 15 Questions |
अध्याय | पद्य-10 | अधिनायक – रघुवीर सहाय |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
1. अधिनायक किस कवि की रचना है?
(A) रघुवीर सहाय
(B) मुक्तिबोध
(C) अज्ञेय
(D) नागार्जुन | Ans- (A)
2. अधिनायक कैसी कविता है?
(A) श्रृंगारिक
(B) व्यंग्यात्मक
(C) ऐतिहासिक
(D) उपदेशात्मक | Ans- (B)
3. अधिनायक कविता किस संग्रह से ली गई है?
(A) आत्महत्या के विरुद्ध
(B) लिखने का कारण
(C) हंसो-हंसो जल्दी हंसो
(D) लोग भूल गए हैं | Ans- (A)
4. कौन-से कवि छायावादी नहीं है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रघुवीर सहाय | Ans- (D)
5. रघुवीर सहाय ने किस विषय से एम० ए० किया?
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) इतिहास
(D) भूगोल | Ans- (B)
Adhinayak Kavita Objective
6. आत्महत्या के विरुद्ध के रचनाकार हैं—
(A) रघुवीर सहाय
(B) अशोक वाजपेई
(C) मलयज
(D) भारतेंदु | Ans- (A)
7. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान कौन-सा है?
(A) काशी
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) आगरा | Ans- (B)
8. रघुवीर सहाय की कविता है।
(A) जन जन का चेहरा एक
(B) अधिनायक
(C) गाँव का घर
(D) पुत्र वियोग | Ans- (B)
9. हरचरना कौन है?
(A) एक चरवाहा
(B) घर का नौकर
(C) एक आम आदमी
(D) गाँव का मुखिया | Ans- (C)
10. अधिनायक किस कवि की रचना है?
(A) रघुवीर सहाय
(B) मुक्तिबोध
(C) अज्ञेय
(D) नागार्जुन | Ans- (A)
Adhinayak Kavita Objective
11. हरचरना अधिनायक का गुण क्यों गाता है?
(A) कृतज्ञता ज्ञापन करने के लिए
(B) डर से
(C) अधिनायक के गुण से प्रभावित होकर
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans- (B)
12. “बाजा बजाना” का क्या अर्थ है?
(A) डफली बजाना
(B) खुशामद करना
(C) हाँ में हाँ मिलाना
(D) ढोल पीटना | Ans- (C)
13. रघुवीर सहाय किस सप्तक के कवि हैं?
(A) प्रथम सप्तक
(B) दूसरे सप्तक
(C) तीसरे सप्तक
(D) किसी के नहीं | Ans- (B)
14. रघुवीर सहाय को किस कृति के लिए साहित्य अकेडमी पुरस्कार से नवाजा गया?
(A) लोग भूल गए हैं।
(B) हँसो-हँसो जल्दी हँसो
(C) आत्महत्या के विरुद्ध
(D) सर्दियों पर धूप में | Ans- (A)
15. अधिनायक कविता के कवि क्या संदेश देना चाहते हैं?
(A) पूरा तंत्र शोषण है अतः तंत्र से लड़ो
(B) शासक वर्ग का समर्थन करना अनिवार्य है
(C) शासक प्रजा की भलाई में रत है
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)
Adhinayak Kavita Objective
Notice
इस अध्याय में इतना ही Objective Questions है, अगर कोई new question जोड़े जायेंगे तो आपको यहाँ दिख जाएगा।
Quick Link
हिन्दी 100 मार्क्स सारांश
You may like this