विवरण
Kadbak Objective Question
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 28 Questions |
अध्याय | पद्य-1 | कड़बक – मलिक मुहम्मद जायसी |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
पद्य-1 | कड़बक Objective Q & A – मलिक मुहम्मद जायसी | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स
1. “कड़बक” के कवि कौन है?
(A) नाभादास
(B) कबीरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) भूषण | Ans-(C)
2. मलिक मोहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1492
(B) 1592
(C) 1422
(D) 1522 | Ans-(A)
3. मलिक मोहम्मद जायसी का निधन कब हुआ था?
(A) 1578
(B) 1458
(C) 1548
(D) 1478 | Ans-(C)
4. मलिक मोहम्मद जायसी कहाँ के निवासी थे?
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) जायस, कब्र अमेठी, उत्तर प्रदेश
(C) गऊघाट, वृंदावन
(D) तिकवांपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश | Ans-(B)
5. मलिक मोहम्मद जायसी के पिताजी कौन थे?
(A) मलिक शेख ममरेज
(B) अशरफ जहांगीर
(C) शेख मोहिदी ममरेज
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
6. मलिक मोहम्मद जायसी के गुरु कौन थे?
(A) सूफी संत शेख मोहिदी
(B) सैयद अशरफ जहाँगीर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
7. पद्मावत किसकी रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) तुलसीदास
(D) मलिक मोहम्मद जायसी | Ans-(D)
8. निम्नलिखित में से “प्रेम के पीर” कवि के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) मलिक मोहम्मद जायसी
(B) तुलसीदास
(C) भूषण
(D) जयशंकर नारायण | Ans-(A)
9. सिंहल द्वीप की राजकुमारी कौन थी?
(A) मणिकर्णिका
(B) पद्मावती
(C) राजकुमारी नंदिनी
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(B)
10. मलिक मोहम्मद जायसी क्या हैं?
(A) सूफी कवि हैं
(B) भक्त कवि हैं
(C) श्रृंगारिक कवि हैं
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
Kadbak Objective Question
11. प्रेमकथाओं को आधार बनाकर लिखे गए छंदोबध्द कथाकाव्य को क्या कहते हैं?
(A) अभिप्रेरण काव्य
(B) गीतिमय प्रेमकाव्य
(C) प्रेमाख्यानक काव्य
(D) प्रेमकाव्य | Ans-(C)
12. किसको आधार बनाकर छंदोबध्द कथाकाव्य को लिखा जाता है?
(A) लोक जीवन में प्रचलित प्रेमकथाओं को
(B) आंतरिक मन की कथाओं को
(C) उपर्युक्त कोई नहीं
(D) उपर्युक्त दोनों | Ans-(A)
13. जायसी के लिखे काव्य किसमें संपादित है?
(A) पद्मावत
(B) जायसी ग्रंथावली में
(C) कहानी किताब
(D) ग्रंथावली | Ans-(B)
14. जायसी के उज्जवल अमर कृति का आधार क्या है?
(A) चित्रलेखा
(B) इतरावत
(C) पद्मावत
(D) कहरानामा | Ans-(C)
15. पद्मावत में किसकी प्रेमकथा का वर्णन है?
(A) लोककथा द्वारा प्रचलित प्रेम कथाओं का
(B) मलिक मोहम्मद जायसी और उनकी प्रेमिका की
(C) सुल्तान अलाउद्दीन और राजकुमारी पद्मावती की
(D) चित्तौड़ नरेश रत्न सेन और राजकुमारी पद्मावती की | Ans-(D)
16. पद्मावती किसकी पत्नी थी?
(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन की
(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन की
(C) सिंहल प्रदेश के राजकुमार की
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
17. पद्मावत प्रेम कथा का त्रिकोण किसके जुड़ जाने से पूरा होता है?
(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन
(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन
(C) सिंहल परदेस के राजकुमार
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(B)
18. मलिक मोहम्मद जायसी किस के कवि हैं?
(A) भाषा और लिपि के
(B) प्रेम की पराकाष्ठा के
(C) प्रेम अनुभवी के
(D) प्रेम के पीर के | Ans-(D)
19. कड़बक का प्रारंभिक खंड कहाँ से लिया गया है?
(A) स्तुति खंड
(B) उपसंस्कार खंड
(C) उपसंहार खंड
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
20. मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा रचित कड़बक कविता कहाँ से लिया गया है?
(A) पद्मावत
(B) इतरावत
(C) अखरावत
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(C)
Kadbak Objective Question
21. “फूल मरै पै मरै न वासु” का क्या तात्पर्य है?
(A) मनुष्य मर जाता है पर उसका कर्म रहता है
(B) फूल मुरझा जाते हैं सुगंध समाप्त हो जाता है
(C) फूल क्षणिक है लेकिन उसका सुगंध शाश्वत है
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(C)
22. मलिक मोहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं?
(A) प्रेममार्गी
(B) ज्ञानमार्गी
(C) राममार्गी
(D) कृष्णमार्गी | Ans-(A)
23. अखावट किसकी रचना है?
(A) कबीर दास
(B) रहीम
(C) जायसी
(D) सूरदास | Ans-(C)
24. जायसी की भाषा क्या है?
(A) अवधि
(B) ब्रजभाषा
(C) वुंदेलखंडी
(D) राजस्थानी | Ans-(A)
25. पद्मावत किस भाषा में है?
(A) ब्रजभाषा
(B) राजस्थानी
(C) बुंदेलखंडी
(D) अवधि | Ans-(D)
26. मलिक मोहम्मद जायसी किस काल के कवि हैं?
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल | Ans-(C)
27. जौ लहि अंबहि ……. न होई। जौ लहि सुगंध बसाई न सोई।
(A) मंजर
(B) डाभ
(C) पुष्प
(D) इत्र | Ans-(B)
28. धनि सो …… जब करिति जासु। फूल मरै पर मरै न बाबू।
(A) पूरुख
(B) पुरुष
(C) स्त्री
(D) ईश्वर | Ans-(A)
Kadbak Objective Question
हिन्दी 100 मार्क्स सारांश
You may like this
उषा का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
Q1. प्रातः काल का नभ कैसा था?
उत्तर- प्रातः काल का नभ नीला…
“उसने कहा था” कहानी शीर्षक के लेखक चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी हैं। यह कहानी पाँच…
तुमुल कोलाहल कलह में का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
हृदय की बात का क्या कार्य है ?
उत्तर- जब हम अत्यधिक…
प्रगीत और समाज का संक्षिप्त परिचय prageet aur samaj vvi questions बिहार बोर्ड कक्षा 12…
‘प्रगीत’ और समाज का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
Q 1. आचार्य रामचंद्र शुक्ल…
गाँव का घर (ज्ञानेंद्रपति) का Objective Q & A पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
1….