विवरण
Putra Viyog Objective
आधारित पैटर्न | बिहार बोर्ड, पटना |
---|
कक्षा | 12 वीं |
संकाय | कला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc) |
विषय | हिन्दी (100 Marks) |
किताब | दिगंत भाग-2 |
प्रकार | Objective Question & Answer |
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न | 16 Questions |
अध्याय | पद्य-7 | पुत्र वियोग – सुभद्रा कुमारी चौहान |
कीमत | नि: शुल्क |
लिखने का माध्यम | हिन्दी |
उपलब्ध | NRB HINDI ऐप पर उपलब्ध |
श्रेय (साभार) | रीतिका |
पद्य-7 | पुत्र वियोग Objective Q & A – सुभद्रा कुमारी चौहान | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स
1. पुत्र वियोग किसकी रचना है?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) रघुवीर सहाय
(C) अज्ञेय
(D) अशोक वाजपेयी | Ans-(A)
2. पुत्र-वियोग शीर्षक कविता किस संकलन से संकलित है?
(A) मुकुल
(B) त्रिधारा
(C) बिखरे मोती
(D) सभा के खेल | Ans-(A)
3. पुत्र-वियोग में माँ ने किसके भय से अपने लाल को गोद से नहीं उतारा था?
(A) मिट्टी लगने के भय से
(B) कीड़ों के भय से
(C) ठंड के भय से
(D) गिरने के भय से | Ans-(C)
4. माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है?
(A) पिता की मृत्यु पर
(B) पति की मृत्यु पर
(C) पुत्र की मृत्यु पर
(D) धन नष्ट हो जाने पर | Ans-(C)
5. सुभद्रा कुमारी चौहान का खिलौना क्या है?
(A) उसका पुत्र
(B) उसकी गाड़ी
(C) उसकी गाय
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)
6. कवयित्री स्वयं को असहाय और विवश क्यों कहती है?
(A) निर्धनता के कारण
(B) पति वियोग के कारण
(C) पुत्र वियोग के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(C)
7. खिलौना किसका प्रतीक है?
(A) गाड़ी का
(B) गाय का
(C) पुत्र का
(D) पति का | Ans-(C)
8. पुत्र के क्या कह कर पुकारने पर सुभद्र कुमारी चौहान दौड़ कर आती हैं?
(A) माँ
(B) चोट लग गई
(C) दूध
(D) पानी | Ans-(A)
9. किसके बुलाने पर लेखिका सारे काम छोड़ कर आती हैं?
(A) पति के
(B) पुत्र के
(C) पिता के
(D) उपर्युक्त सभी के | Ans-(B)
Putra Viyog Objective
10. माँ को नींद क्यों नहीं आती है?
(A) पति के मुख परमानेंट आदेश कर
(B) पिता के मुसलमान इंटर देखकर कर
(C) पुत्र के मुख पर मालीनता देखकर
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)
11. लेखिका किसे देवता बनाती हैं?
(A) कृष्ण जी को
(B) पत्थर को
(C) शिव जी को
(D) उपरोक्त सभी को | Ans-(B)
12. लेखिका देवता को क्या चढ़ावा चढ़ाते हैं?
(A) नारियल
(B) दूध
(C) बताशे
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)
13. छौना शब्द का अर्थ क्या है?
(A) छोटा बच्चा
(B) बिछाना
(C) गाँव का छप्पर
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)
14. “मैं असहाय विवश बैठी ही रही , उठ गया छौना मेरा।” इस पंक्ति में छौना शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है?
(A) गाँव के छप्पर के लिए
(B) छत के छप्पर के लिए
(C) पुत्र के लिए
(D) उपर्युक्त किसी के लिए नहीं | Ans-(C)
15. माँ के लिए अपना मन समझाना कब कठिन है?
(A) पुत्र को खोकर
(B) पुत्र को चोट लगने पर
(C) पुत्र के ना समझने पर
(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)
16. “जी से लगा प्यार से सर, सहला सहला उसको समझाती।” इस पंक्ति में उसको शब्द किसके लिए आया है?
(A) खिलौने के लिए
(B) पिता के लिए
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान के लिए
(D) पुत्र के लिए | Ans-(D)
Putra Viyog Objective
Notice
इस अध्याय में इतना ही Objective Questions है, अगर कोई new question जोड़े जायेंगे तो आपको यहाँ दिख जाएगा।
हिन्दी 100 मार्क्स सारांश
You may like this
उसने कहा था का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
Q1. ‘उसने कहा था’ कहानी…
उदय प्रकाश द्वारा लिखा गया तिरिछ प्रसिद्ध कहानी एक उत्तर आधुनिक त्रासदी है। यह कहानी…
छप्पय का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
Q1. नाभादास ने छप्पय मे काबीर की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है ?…
गाँव का घर का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
Q1. कवि की स्मृति में…
जयप्रकाश नारायण द्वारा रचित संपूर्ण क्रांति पाठ का Objective Q & A पढ़ने के लिए…
प्यारे नन्हें बेटे को का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें।
Q1. ‘बिटिया’ से क्या…