Putra Viyog Objective

पद्य-7 | पुत्र वियोग Objective Q & A – सुभद्रा कुमारी चौहान | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

विवरण

Putra Viyog Objective

आधारित पैटर्नबिहार बोर्ड, पटना
कक्षा12 वीं
संकायकला (I.A.), वाणिज्य (I.Com) & विज्ञान (I.Sc)
विषयहिन्दी (100 Marks)
किताबदिगंत भाग-2
प्रकारObjective Question & Answer
कुल वस्तुनिष्ट प्रश्न 16 Questions
अध्यायपद्य-7 | पुत्र वियोग – सुभद्रा कुमारी चौहान
कीमतनि: शुल्क
लिखने का माध्यमहिन्दी
उपलब्धNRB HINDI ऐप पर उपलब्ध
श्रेय (साभार)रीतिका
पद्य-7 | पुत्र वियोग Objective Q & A – सुभद्रा कुमारी चौहान | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

1. पुत्र वियोग किसकी रचना है?

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) रघुवीर सहाय

(C) अज्ञेय

(D) अशोक वाजपेयी | Ans-(A)

2. पुत्र-वियोग शीर्षक कविता किस संकलन से संकलित है?

(A) मुकुल

(B) त्रिधारा

(C) बिखरे मोती

(D) सभा के खेल | Ans-(A)

3. पुत्र-वियोग में माँ ने किसके भय से अपने लाल को गोद से नहीं उतारा था?

(A) मिट्टी लगने के भय से

(B) कीड़ों के भय से

(C) ठंड के भय से

(D) गिरने के भय से | Ans-(C)

4. माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है?

(A) पिता की मृत्यु पर

(B) पति की मृत्यु पर

(C) पुत्र की मृत्यु पर

(D) धन नष्ट हो जाने पर | Ans-(C)

5. सुभद्रा कुमारी चौहान का खिलौना क्या है?

(A) उसका पुत्र

(B) उसकी गाड़ी

(C) उसकी गाय

(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(A)

6. कवयित्री स्वयं को असहाय और विवश क्यों कहती है?

(A) निर्धनता के कारण

(B) पति वियोग के कारण

(C) पुत्र वियोग के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं | Ans-(C)

7. खिलौना किसका प्रतीक है?

(A) गाड़ी का

(B) गाय का

(C) पुत्र का

(D) पति का | Ans-(C)

8. पुत्र के क्या कह कर पुकारने पर सुभद्र कुमारी चौहान दौड़ कर आती हैं?

(A) माँ

(B) चोट लग गई

(C) दूध

(D) पानी | Ans-(A)

9. किसके बुलाने पर लेखिका सारे काम छोड़ कर आती हैं?

(A) पति के

(B) पुत्र के

(C) पिता के

(D) उपर्युक्त सभी के | Ans-(B)

Putra Viyog Objective

10. माँ को नींद क्यों नहीं आती है?

(A) पति के मुख परमानेंट आदेश कर

(B) पिता के मुसलमान इंटर देखकर कर

(C) पुत्र के मुख पर मालीनता देखकर

(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(C)

11. लेखिका किसे देवता बनाती हैं?

(A) कृष्ण जी को

(B) पत्थर को

(C) शिव जी को

(D) उपरोक्त सभी को | Ans-(B)

12. लेखिका देवता को क्या चढ़ावा चढ़ाते हैं?

(A) नारियल

(B) दूध

(C) बताशे

(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(D)

13. छौना शब्द का अर्थ क्या है?

(A) छोटा बच्चा

(B) बिछाना

(C) गाँव का छप्पर

(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans-(A)

14. “मैं असहाय विवश बैठी ही रही , उठ गया छौना मेरा।” इस पंक्ति में छौना शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है?

(A) गाँव के छप्पर के लिए

(B) छत के छप्पर के लिए

(C) पुत्र के लिए

(D) उपर्युक्त किसी के लिए नहीं | Ans-(C)

15. माँ के लिए अपना मन समझाना कब कठिन है?

(A) पुत्र को खोकर

(B) पुत्र को चोट लगने पर

(C) पुत्र के ना समझने पर

(D) उपर्युक्त सभी | Ans-(A)

16. “जी से लगा प्यार से सर, सहला सहला उसको समझाती।” इस पंक्ति में उसको शब्द किसके लिए आया है?

(A) खिलौने के लिए

(B) पिता के लिए

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान के लिए

(D) पुत्र के लिए | Ans-(D)

Putra Viyog Objective

Notice

इस अध्याय में इतना ही Objective Questions है, अगर कोई new question जोड़े जायेंगे तो आपको यहाँ दिख जाएगा।


Quick Link

Chapter Pdf
यह अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे publish किया जाएगा । बीच-बीच में वेबसाइट चेक करते रहें।
मुफ़्त
Online Test
यह अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे publish किया जाएगा । बीच-बीच में वेबसाइट चेक करते रहें।
मुफ़्त

हिन्दी 100 मार्क्स सारांश

You may like this

Usne kaha tha subjective Q and A

गद्य-2 | उसने कहा था (प्रश्न-उत्तर) – चंद्रधर शर्मा गुलेरी | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

उसने कहा था का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. ‘उसने कहा था’ कहानी…
Continue Reading…
Tirichh Saransh

गद्य-12 | तिरिछ (सारांश) – उदय प्रकाश | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

उदय प्रकाश द्वारा लिखा गया तिरिछ प्रसिद्ध कहानी एक उत्तर आधुनिक त्रासदी है। यह कहानी…
Continue Reading…
Chappy Subjective Question

पद्य-4 | छप्पय (प्रश्न-उत्तर) – नाभादास | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

छप्पय का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. नाभादास ने छप्पय मे काबीर की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है ?…
Continue Reading…
Ganw ka ghar Subjective Question

पद्य-13 | गाँव का घर (प्रश्न-उत्तर) – ज्ञानेंद्रपति | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

गाँव का घर का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. कवि की स्मृति में…
Continue Reading…
Sampuran Kranti Objective Q & A

गद्य-3 | संपूर्ण क्रांति Objective Q & A – जयप्रकाश नारायण | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

जयप्रकाश नारायण द्वारा रचित संपूर्ण क्रांति पाठ का Objective Q & A पढ़ने के लिए…
Continue Reading…
Pyare Nanhe Bete Ko Subjective Q & A

पद्य-11 | प्यारे नन्हें बेटे को (प्रश्न-उत्तर) – विनोद कुमार शुक्ल | कक्षा-12 वीं | हिन्दी 100 मार्क्स

प्यारे नन्हें बेटे को का प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें। Q1. ‘बिटिया’ से क्या…
Continue Reading…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!